नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के किंग्सवे कैंप के न्यू पुलिस लाइन ग्राउंड में दिल्ली पुलिस के वर्तमान मुखिया अमूल्य पटनायक के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस विदाई समारोह में अमूल्य पटनायक ने अपने अनुभवों को साझा किया. साथ ही उत्तरी पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों की निंदा करते हुए दिल्ली पुलिस के साहस और काम की सराहना की.
उन्होंने इस दौरान दिल्ली दंगों में हुए घायल दिल्ली पुलिस के डीसीपी, एसीपी व अन्य पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य की कामना की. साथ ही दंगों में मारे गए दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की शहादत को भी याद किया.
पुलिस के काम की की तारीफ
वहीं विदाई समारोह में अमूल्य पटनायक को दिल्ली पुलिस की ओर से सलामी दी गई, जिसके बाद पटनायक ने अपने संबोधन में दिल्ली पुलिस के काम की सराहना की साथ ही उत्तरी पूर्वी दिल्ली के दंगों में दिल्ली पुलिस के मजबूत कदम और साहस की भी उन्होंने जमकर तारीफ की.
'दिल्ली पुलिस देश की सबसे मजबूत पुलिस'
पटनायक ने कहा कि दिल्ली पुलिस देश की सबसे मजबूत और सशक्त पुलिस है. जो चुनौतियां दिल्ली पुलिस के सामने होती है, वह दुनिया की किसी भी पुलिस के सामने नहीं होती है. दिल्ली पुलिस को रोज नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.