मुंबई: वैश्विक बाजारों की मजबूती के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक जैसी बड़ी कंपनियों में तेजी के कारण बृहस्पतिवार को सेंसेक्स में 320 अंक से अधिक की बढ़त दर्ज की गयी.
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 320.62 अंक यानी 0.78 प्रतिशत मजबूत होकर 41,626.64 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक समय 41,649.29 अंक तक पहुंच गया था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 99.70 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,282.20 अंक पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- देश की विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में दिसंबर में वृद्धि
तेजी वाले शेयर
सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट में सर्वाधिक 4.37 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी. इसके बाद टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी और आईटीसी में भी बढ़त रही.
मंदी वाले शेयर
हालांकि बजाज ऑटो, टीसीएस, इंफोसिस, एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, कोटक महिंद्र बैंक और हीरो मोटो कॉर्प में 0.89 प्रतिशत तक की गिरावट रही.
कारोबारियों ने कहा कि चीन में आर्थिक रफ्तार सुस्त पड़ते जाने के बीच वहां के केंद्रीय बैंक ने कुछ उपायों की घोषणा की. इससे एशियाई बाजारों को बल मिला और अंतत: घरेलू बाजार भी इससे तेज हुए.
विदेशी बाजार का हाल
चीन का शंघाई कंपोजिट और हांग कांग का हैंग सेंग 1.25 प्रतिशत तक की बढ़त में बंद हुआ. हालांकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में बंद हुआ. यूरोपीय बाजार शुरू में बढ़त में चल रहे थे.
रुपया 11 पैसे कमजोर
इस बीच रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दिन में 11 पैसे की गिरावट में चल रहा था. खनिज तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66.28 डॉलर प्रति बैरल पर था.