नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के हौज काजी इलाके में पार्किंग विवाद का मुद्दा तनावपूर्ण हो चुका है और इस पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है.
इसी कड़ी में मंगलवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन हौज काजी पहुंचे थे. जिस पर दिल्ली कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जितेंद्र कोचर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा की राजधानी दिल्ली में इस तरह की सांप्रदायिकता को बढ़ाना गलत है. इससे आपसी भाईचारे का संदेश टूटता है. उनका कहना है कि सभी लोगों को मिलकर रहना चाहिए.
पुलिस को उठाने चाहिए सख्त कदम
जितेंद्र कोचर ने कहा कि हौज काजी इलाके में इस समय स्थिति तनावपूर्ण है. इससे इलाके के लोगों में काफी डर भी है. ऐसे में दिल्ली पुलिस को हौज काजी इलाके में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाई रखने पर पूरा ध्यान देना चाहिए. जिससे कि लोगों में डर खत्म हो.
उनका कहना है कि इस मामले में जो भी आरोपी हैं उन पर सख्त कदम उठाया जाएगा.
फिलहाल, हौज काजी इलाके में जिस तरीके से स्थिति तनावपूर्ण है. उसके बाद अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है. देखना होगा कि धार्मिक स्थल को तोड़ने का ये विवाद अब किस रूप में तब्दील होता है.