नई दिल्ली: हरियाणा की डांसर-कलाकार सपना चौधरी ने चुनाव लड़ने और कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से इनकार किया है. हालांकि, बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने राहुल गांधी को सपना चौधरी के साथ शादी करने की सलाह दी है. उन्होंने सोनिया और राजीव गांधी पर भी विवादित टिप्पणी की है.
बता दें कि सुरेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के बलिया से बैरिया विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने सपना चौधरी के साथ-साथ सोनिया और राजीव गांधी पर भी विवादित टिप्पणी की है.
सपना के कांग्रेस में शामिल होने की मीडिया रिपोर्ट्स पर सुरेंद्र कुमार ने टिप्पणी करते हुए कहा 'मैं राहुल जी को धन्यवाद देकर कहना चाहूंगा कि जैसे पिताजी ने सोनिया जी को, इसी से संबंधित थीं वे भी, इटली में थी. आज वे भारत की किसी सपना को अपना बना रहे हैं, तो जैसे सोनिया जी को उन्होंने अपनाया, वैसे सपना को भी अपना बना लें और राजनीति की ही नहीं घर की भी पारी चालू करें.'
पढ़ें: डांसर सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल, दिग्गज अभिनेत्री के खिलाफ लड़ेंगी चुनाव
बता दें कि शनिवार को मीडिया रिपोर्ट्स में सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरें सामने आई थीं. सपना के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर सपना की फोटो समेत कांग्रेस पार्टी के सदस्यता फॉर्म की तस्वीरें सामने आई थी.
पढ़ें: सपना चौधरी और सोनिया गांधी पर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान
एक अन्य तस्वीर में सपना कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ देखी गईं. कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राज बब्बर ने भी ट्वीट कर कांग्रेस में सपना के शामिल होने पर बधाई दी थी.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस में शामिल होने से सपना चौधरी का इनकार, किसी भी पार्टी का नहीं करेंगी प्रचार
हालांकि, सपना चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए रविवार को कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का खंडन किया. उन्होंने प्रियंका के साथ अपनी फोटो को पुरानी तस्वीर करार दिया.