चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने अपनी कैबिनेट बैठक में एक अहम फैसला लिया है. बैठक में सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की मांग पर मुहर लगा दी है. सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 10 रुपये और डीजल की कीमतों में 5 रुपये की कटौती की है. सरकार द्वारा जारी आदेश आज रात से लागू होंगे. सरकार का कहना है कि लाेगाें पर बढ़ते दबाव काे कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की थी, जिसके बाद पेट्रोल 5 रुपये और डीजल 10 रुपये सस्ता हो गया था. इसे केंद्र सरकार ने दिवाली का तोहफा कहा था. केंद्र के फैसले के बाद चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा की सरकारों ने भी तेल की कीमतों में कटौती की.
आसपास के राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट के बाद लोग पंजाब सरकार से भी मांग कर रहे थे. वहीं शिरोमणि अकाली दल भी सरकार से वैट में कमी की मांग कर रहा था, जिसके चलते हाल ही में अकाली दल ने धरना भी दिया था.
उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की मांग से प्रदेश की जनता को काफी राहत मिलेगी. पंजाब में अब पेट्रोल 10 रुपये और डीजल 5 रुपये सस्ता होगा.
मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य की जनता को राहत दी है. उन्होंने अकाली दल के प्रदर्शन पर प्रकाश सिंह बादल को बधाई भी दी.
वहीं सीएम चन्नी ने कहा कि पंजाब एक सीमांत राज्य होने के कारण पेट्रोल पंप मालिकों को काफी असुविधा हो रही है और इसे देखते हुए राज्य के लोगों को बड़ी राहत दी गई है. मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि पंजाब में करीब 20 साल बाद पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं.
पढ़ें : केरल : ईंधन पर लगने वाला कर माफ करने से इनकार, विपक्ष ने लगाया 'टैक्स टेररिज्म' का आराेप