ETV Bharat / bharat

राजस्थान के फलोदी में पानी के हौद में गिरने से तीन बहनों की मौत - Rajasthan Hindi news

राजस्थान के फलोदी जिले में सोमवार को खेलते-खेलते पानी के हौद में गिरने से तीन बहनों की मौत हो गई. इनमें से दो सगी बहनें हैं.

Three Sisters Dies by Drowning
Three Sisters Dies by Drowning
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 25, 2023, 6:50 PM IST

फलोदी. राजस्थान के फलोदी जिले के लोहावट थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर खेलते-खेलते पानी के हौद में गिरने से 3 बहनों की मौत हो गई. इनमें से दो बालिकाएं आपस में सगी बहनें थीं. उनके साथ गई चौथी बालिका ने जाकर परिजनों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने शवों को हौद से निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए फलोदी जिला अस्पताल भेजा, लेकिन परिजनों के आग्रह पर शवों को बिना पोस्टमार्टम के ही परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

खेलते-खेलते हौद में गिरी तीनों: लोहावट थानाधिकारी बद्रीप्रसाद मीणा ने बताया कि शाम करीब चार बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि शैतानसिंह नगर के पास स्थित पाली बगरा गांव में महेंद्र सिंह के खेत में बने हौद में गिरने से तीन बालिका संध्या, दीपिका और बबूल की मौत हो गई. तीनों की उम्र 7 से 12 वर्ष के बीच है. पुलिस मौके पर पहुंची तो शव बाहर निकाले जा चुके थे. मीणा ने बताया कि पाली बगरा गांव में नारायण सिंह के खेत पर काम करने वाले कुंभाराम की पुत्री संध्या और दीपिका, भगवानाराम मेघवाल पुत्री बबलू और एक अन्य बालिका खेल रही थी. खेलते-खेलते संध्या, दीपिका और बबूल एक किलोमीटर दूर महेंद्र सिंह के खेत पर चली गईं. यहां पानी का हौद बना हुआ था, जिसमें तीनों गिर गईं. जब तीनों बाहर नहीं आईं तो चौथी बालिका वापस अपने खेत गई और परिवार के लेागों को घटना के बारे में बताया.

पढ़ें. Three died by drowning : छोटी बहन को बचाने बड़ी ने हौद में छलांग लगाई, मां भी कूदी...तीनों की मौत

इसके बाद कुंभाराम और भगवानाराम सहित सभी लोग हौद पर पहुंचे, लेकिन शव नजर नहीं आए. गांव के युवकों ने पानी में उतर कर तीनों बालिकाओं के शव निकाले और पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और शवों को फलोदी अस्पताल पहुंचाया. परिजनों के प्रार्थनापत्र पर बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार के लिए शव उनको सौंप दिए गए हैं.

फलोदी. राजस्थान के फलोदी जिले के लोहावट थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर खेलते-खेलते पानी के हौद में गिरने से 3 बहनों की मौत हो गई. इनमें से दो बालिकाएं आपस में सगी बहनें थीं. उनके साथ गई चौथी बालिका ने जाकर परिजनों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने शवों को हौद से निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए फलोदी जिला अस्पताल भेजा, लेकिन परिजनों के आग्रह पर शवों को बिना पोस्टमार्टम के ही परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

खेलते-खेलते हौद में गिरी तीनों: लोहावट थानाधिकारी बद्रीप्रसाद मीणा ने बताया कि शाम करीब चार बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि शैतानसिंह नगर के पास स्थित पाली बगरा गांव में महेंद्र सिंह के खेत में बने हौद में गिरने से तीन बालिका संध्या, दीपिका और बबूल की मौत हो गई. तीनों की उम्र 7 से 12 वर्ष के बीच है. पुलिस मौके पर पहुंची तो शव बाहर निकाले जा चुके थे. मीणा ने बताया कि पाली बगरा गांव में नारायण सिंह के खेत पर काम करने वाले कुंभाराम की पुत्री संध्या और दीपिका, भगवानाराम मेघवाल पुत्री बबलू और एक अन्य बालिका खेल रही थी. खेलते-खेलते संध्या, दीपिका और बबूल एक किलोमीटर दूर महेंद्र सिंह के खेत पर चली गईं. यहां पानी का हौद बना हुआ था, जिसमें तीनों गिर गईं. जब तीनों बाहर नहीं आईं तो चौथी बालिका वापस अपने खेत गई और परिवार के लेागों को घटना के बारे में बताया.

पढ़ें. Three died by drowning : छोटी बहन को बचाने बड़ी ने हौद में छलांग लगाई, मां भी कूदी...तीनों की मौत

इसके बाद कुंभाराम और भगवानाराम सहित सभी लोग हौद पर पहुंचे, लेकिन शव नजर नहीं आए. गांव के युवकों ने पानी में उतर कर तीनों बालिकाओं के शव निकाले और पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और शवों को फलोदी अस्पताल पहुंचाया. परिजनों के प्रार्थनापत्र पर बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार के लिए शव उनको सौंप दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.