लंदन : ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने सोमवार को कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों से देश की नवनियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस के पीछे एकजुट होने की अपील की. सुनक ने यह अपील प्रधानमंत्री पद पर बोरिस जॉनसन का स्थान लेने के लिए हुए नेतृत्व के मुकाबले में ट्रस से पराजित होने के कुछ ही देर बाद की.
42 वर्षीय सुनक ने अपनी हार की घोषणा के तुरंत बाद ट्वीट करके उन सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें वोट दिया. भारतीय मूल के सुनक ने ट्वीट किया, 'मैंने पूरे प्रचार अभियान के दौरान कहा कि कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य एक परिवार हैं. यह सही है कि अब हम नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस के पीछे एकजुट हैं, जो देश को कठिन समय में आगे बढ़ाएंगी.'
चुनाव में 82.6 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें सुनक को 60,399 मत जबकि ट्रस को 81,326 मत मिले. मतदान के लिए कंजरवेटिव पार्टी के कुल 1,72,437 सदस्य पात्र थे, वहीं 654 मत खारिज कर दिए गए. मार्गरेट थैचर और टेरीजा मे के बाद ट्रस (47) ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी. सुनक ने रविवार को भी कहा था कि अगर वह कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में हार जाते हैं तो उनका काम अगली सरकार को समर्थन देना होगा.
सुनक ने परिणाम घोषित होने से पहले 'बीबीसी' के साथ साक्षात्कार में कहा था कि नेतृत्व के मुकाबले में ट्रस से हार होने पर वह संसद सदस्य के रूप में बने रहने और रिचमंड, यॉर्कशायर के लिए काम करना जारी रखने की योजना बना रहे हैं.
पढ़ें- ऋषि सुनक हारे, लिज ट्रस होंगी ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री
(पीटीआई-भाषा)