ETV Bharat / bharat

अहमदाबाद में मुस्लिम महिलाओं ने रथ यात्रा के लिए बनाई अनूठी पेंटिंग

author img

By

Published : Jun 29, 2022, 6:58 AM IST

दो साल बाद अहमदाबाद में रथ यात्रा बड़ी धूमधाम से शुरू होने जा रही है. अहमदाबाद के जमालपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर से एक जुलाई को रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा.

Muslim women paint a unique picture of the Rath Yatra as an example of national unity
अहमदाबाद में मुस्लिम महिलाओं ने रथ यात्रा की बनाई अनूठी पेंटिंग

अहमदाबाद: दो साल बाद अहमदाबाद में रथ यात्रा बड़ी धूमधाम से शुरू होने जा रही है. अहमदाबाद के जमालपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर से एक जुलाई को रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर अहमदाबाद के थ्री गेट्स इलाके में रहने वाली मुस्लिम महिलाओं ने राष्ट्रीय एकता का उदाहरण देते हुए जगन्नाथ मंदिर के महंत दिलीप दासजी महाराज को उपहार स्वरूप देने के लिए अनूठी पेंटिंग बनाई है.

पढ़ें: अहमदाबाद में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निकलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा : गुजरात सरकार

इस संबंध में तस्वीर डिजाइन करने वाली आफरीन का कहना है कि हर साल रथ यात्रा के मौके पर मुस्लिम समुदाय की ओर से कुछ न कुछ तोहफा दिया जाता है, लेकिन इस साल मुस्लिम लड़कियों ने भी तोहफे देने की सोची. ईद मिलाद-उन-नबी केंद्रीय समिति में मौजूद मुस्लिम महिलाओं ने भगवान जगन्नाथ और सैयद मस्जिद की आकर्षक छवि को एक साथ उकेरा है. जो दिखने में बेहद खूबसूरत है. अहमदाबाद नगर निगम में रथ यात्रा के दिन यह पेंटिंग मुस्लिम लड़कियों द्वारा महंत को उपहार स्वरूप दिया जाएगा. इसे बनाने में आठ दिन लगे और इस तस्वीर के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया जा रहा है.

अहमदाबाद: दो साल बाद अहमदाबाद में रथ यात्रा बड़ी धूमधाम से शुरू होने जा रही है. अहमदाबाद के जमालपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर से एक जुलाई को रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर अहमदाबाद के थ्री गेट्स इलाके में रहने वाली मुस्लिम महिलाओं ने राष्ट्रीय एकता का उदाहरण देते हुए जगन्नाथ मंदिर के महंत दिलीप दासजी महाराज को उपहार स्वरूप देने के लिए अनूठी पेंटिंग बनाई है.

पढ़ें: अहमदाबाद में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निकलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा : गुजरात सरकार

इस संबंध में तस्वीर डिजाइन करने वाली आफरीन का कहना है कि हर साल रथ यात्रा के मौके पर मुस्लिम समुदाय की ओर से कुछ न कुछ तोहफा दिया जाता है, लेकिन इस साल मुस्लिम लड़कियों ने भी तोहफे देने की सोची. ईद मिलाद-उन-नबी केंद्रीय समिति में मौजूद मुस्लिम महिलाओं ने भगवान जगन्नाथ और सैयद मस्जिद की आकर्षक छवि को एक साथ उकेरा है. जो दिखने में बेहद खूबसूरत है. अहमदाबाद नगर निगम में रथ यात्रा के दिन यह पेंटिंग मुस्लिम लड़कियों द्वारा महंत को उपहार स्वरूप दिया जाएगा. इसे बनाने में आठ दिन लगे और इस तस्वीर के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.