ETV Bharat / state

26 सितंबर से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का सत्र, इन मुद्दों पर 'नई सरकार' को घेरने की तैयारी में भाजपा - Delhi Assembly session 2024 - DELHI ASSEMBLY SESSION 2024

Delhi Assembly session 2024: दिल्ली में विधानसभा सत्र 26 सितंबर से शुरू होने वाला है. आतिशी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से यह पहला विधानसभा सत्र होगा. पढ़ें पूरी खबर...

दिल्ली विधानसभा सत्र 2024
दिल्ली विधानसभा सत्र 2024 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 23, 2024, 9:20 PM IST

Updated : Sep 24, 2024, 7:59 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा सत्र आगामी 26 सितंबर से शुरू होगा. दिल्ली की सातवीं विधानसभा के पांचवें सत्र के दूसरे भाग की बैठक 26 सितंबर सुबह 11 बजे से दिल्ली विधानसभा के सभाकक्ष में प्रारंभ होगी. अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने पर आतिशी के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद ये सत्र महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

दिल्ली विधानसभा स्पीकर ने यह जानकारी दी. दरसअल दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में बतौर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और उनके करीब 6 महीने तक जेल में रहने के कारण विधानसभा का सत्र नहीं हो पा रहा था. इसके चलते कई मुद्दों पर फैसले नहीं हो पा रहे थे. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कई शर्तों के साथ अरविंद केजरीवाल को जमानत दी. हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद सोमवार को आतिशी ने पदभार संभाला.

यह भी पढ़ें- बगल में कुर्सी छोड़ केजरीवाल की भगवान राम से की तुलना, आतिशी से जुड़े 5 सबसे बड़े विवादों को जानें

कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी: आतिशी के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहला दिल्ली विधानसभा सत्र है. कहा जा रहा है कि इस सत्र में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता नई सरकार को सीएजी की रिपोर्ट सदन में पेश करने, छठें दिल्ली वित्त आयोग का गठन न करने, दिल्ली जल बोर्ड के 73 हजार करोड़ रुपए के कर्ज और शैक्षणिक संस्थानों में भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों पर घेरने की तैयारी में हैं.

यह भी पढ़ें- CM आतिशी और केजरीवाल को समन जारी, 3 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा सत्र आगामी 26 सितंबर से शुरू होगा. दिल्ली की सातवीं विधानसभा के पांचवें सत्र के दूसरे भाग की बैठक 26 सितंबर सुबह 11 बजे से दिल्ली विधानसभा के सभाकक्ष में प्रारंभ होगी. अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने पर आतिशी के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद ये सत्र महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

दिल्ली विधानसभा स्पीकर ने यह जानकारी दी. दरसअल दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में बतौर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और उनके करीब 6 महीने तक जेल में रहने के कारण विधानसभा का सत्र नहीं हो पा रहा था. इसके चलते कई मुद्दों पर फैसले नहीं हो पा रहे थे. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कई शर्तों के साथ अरविंद केजरीवाल को जमानत दी. हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद सोमवार को आतिशी ने पदभार संभाला.

यह भी पढ़ें- बगल में कुर्सी छोड़ केजरीवाल की भगवान राम से की तुलना, आतिशी से जुड़े 5 सबसे बड़े विवादों को जानें

कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी: आतिशी के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहला दिल्ली विधानसभा सत्र है. कहा जा रहा है कि इस सत्र में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता नई सरकार को सीएजी की रिपोर्ट सदन में पेश करने, छठें दिल्ली वित्त आयोग का गठन न करने, दिल्ली जल बोर्ड के 73 हजार करोड़ रुपए के कर्ज और शैक्षणिक संस्थानों में भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों पर घेरने की तैयारी में हैं.

यह भी पढ़ें- CM आतिशी और केजरीवाल को समन जारी, 3 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश

Last Updated : Sep 24, 2024, 7:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.