ETV Bharat / bharat

जरा भी नैतिकता है तो केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को फौरन बर्खास्त करे भाजपा सरकार : अखिलेश

author img

By

Published : Dec 15, 2021, 8:38 PM IST

समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा में जरा भी नैतिकता बची है तो वह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को फौरन बर्खास्त करे. उन्होंने यह बातें जौनपुर में 'समाजवादी विजय रथ यात्रा' के दौरान कहीं.

SP President Akhilesh Yadav
सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि एसआईटी की जांच में जाहिर हो गया है कि लखीमपुर खीरी में भाजपा के लोगों ने षड्यंत्र रच कर किसानों की हत्या की. उन्होंने कहा, 'अगर सत्तारूढ़ दल में जरा भी नैतिकता बची है तो वह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को फौरन बर्खास्त करे,'

अखिलेश ने जौनपुर में 'समाजवादी विजय रथ यात्रा' के दौरान अपने संबोधन में कहा, 'लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या की जिम्मेदारी से भाजपा सरकार बच नहीं सकती है. भाजपा के लोगों ने जानबूझकर षड्यंत्र रचकर किसानों को रौंद कर मार दिया. सच्चाई सामने आ गई है. भाजपा में अगर नैतिकता बची है तो गृहराज्य मंत्री को फौरन बर्खास्त करे.'

उन्होंने कहा, 'एसआईटी रिपोर्ट से साबित हो गया है कि लखीमपुर खीरी में किसानों को षडयंत्र के तहत जीप से कुचल कर मारा गया है. साजिश में गृह राज्य मंत्री भी शामिल थे, इसलिए उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए.'

ये भी पढ़ें - अजय मिश्रा का इस्तीफा न लेने के पीछे क्या है भाजपा की मजबूरी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि साढ़े चार साल में भाजपा की हर बात झूठी साबित हुई है. उसका हर वादा जुमला निकला है. भाजपा का विज्ञापन भी झूठा है. भाजपा ने जनता को भटकाने के लिए विधानमंडल का सत्र बुलाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा राज में मंहगाई और बेरोजगारी बढ़ी है. पिछले तीन महीनों में तेल कम्पनियों को 600 फीसदी मुनाफा दिलाया गया है. सरकार गरीबों की जेब काट कर अमीरों की तिजोरी भर रही है.

अखिलेश ने कहा कि जनता के तमाम मुद्दों को लेकर समाजवादी और आंबेडकरवादी लोग किसान, नौजवान और मजदूर का समर्थन मांगने के लिए उनके बीच 'समाजवादी विजय रथ' लेकर निकले हैं. उत्तर प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है. 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक हार होगी.

(पीटीआई-भाषा)

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि एसआईटी की जांच में जाहिर हो गया है कि लखीमपुर खीरी में भाजपा के लोगों ने षड्यंत्र रच कर किसानों की हत्या की. उन्होंने कहा, 'अगर सत्तारूढ़ दल में जरा भी नैतिकता बची है तो वह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को फौरन बर्खास्त करे,'

अखिलेश ने जौनपुर में 'समाजवादी विजय रथ यात्रा' के दौरान अपने संबोधन में कहा, 'लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या की जिम्मेदारी से भाजपा सरकार बच नहीं सकती है. भाजपा के लोगों ने जानबूझकर षड्यंत्र रचकर किसानों को रौंद कर मार दिया. सच्चाई सामने आ गई है. भाजपा में अगर नैतिकता बची है तो गृहराज्य मंत्री को फौरन बर्खास्त करे.'

उन्होंने कहा, 'एसआईटी रिपोर्ट से साबित हो गया है कि लखीमपुर खीरी में किसानों को षडयंत्र के तहत जीप से कुचल कर मारा गया है. साजिश में गृह राज्य मंत्री भी शामिल थे, इसलिए उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए.'

ये भी पढ़ें - अजय मिश्रा का इस्तीफा न लेने के पीछे क्या है भाजपा की मजबूरी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि साढ़े चार साल में भाजपा की हर बात झूठी साबित हुई है. उसका हर वादा जुमला निकला है. भाजपा का विज्ञापन भी झूठा है. भाजपा ने जनता को भटकाने के लिए विधानमंडल का सत्र बुलाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा राज में मंहगाई और बेरोजगारी बढ़ी है. पिछले तीन महीनों में तेल कम्पनियों को 600 फीसदी मुनाफा दिलाया गया है. सरकार गरीबों की जेब काट कर अमीरों की तिजोरी भर रही है.

अखिलेश ने कहा कि जनता के तमाम मुद्दों को लेकर समाजवादी और आंबेडकरवादी लोग किसान, नौजवान और मजदूर का समर्थन मांगने के लिए उनके बीच 'समाजवादी विजय रथ' लेकर निकले हैं. उत्तर प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है. 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक हार होगी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.