गोपालगंज: बिहार में शराबबंदी का कानून (Liquor Ban In Bihar) सख्ती से लागू है. बावजूद इसके शराब के तस्कर शराब की खेप पहुंचाने में तरह तरह के हथकंडे अपनाते हैं. कुचायकोट थाना क्षेत्र में पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी. तभी एक बाइकसवार चेकिंग पॉइंट से गुजरा. पुलिस को देखकर भीषण ठंडी में उसके माथे पर पसीना न आता तो पुलिस को शक भी नहीं होता. पुलिस वालों ने संदेह के आधार पर उसके शरीर से कपड़े उतारे तो देखकर वे भी सन्न रह गए. जैकेट और स्वैटर की आड़ में टेप के जरिए सख्स ने देसी शराब की बोतलों को चिपका रखा (Liquor Smuggling in Gopalganj) था.
ये भी पढ़ें- छपरा शराब कांड: मरने वालों की संख्या हुई 36.. SDPO का ट्रांसफर, SHO-कांस्टेबल सस्पेंड
वीडियो में क्या है? : वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स अपने शरीर पर सेलो टेप से देसी दारू की 20 बोतलें चिपका कर यूपी से बिहार की ओर ला रहा था. कुचायकोट थाने की पुलिस ने बथना कुट्टी गांव के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी ये सख्स वहां पहुंच गया. इसकी गतिविधि संदिग्ध लगने पर पुलिसवालों ने उसके शरीर से एक एक कर कपड़े उतरवाए. पता चा कि उसने 20 बोतल दारू की शीशी टेप से बांध रखी थी.
आरोपी युवक गिरफ्तार: पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया है. गिरफ्तार धंधेबाज से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वो गोपालपुर थाना क्षेत्र के सोनहुला चंद्रभान गांव का रहने वाला है. युवक का नाम रतन राम है जबकि उसके पिता का नाम बलराम है. उसे उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
''हमें सूचना मिली की एक युवक बाइक पर सवार होकर शरीर में सेलो टेप की मदद से शराब की खेप लेकर यूपी से बिहार आ रहा है. इस सूचना के बाद पुलिस की टीम ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथनाकुटी के पास वाहन जांच कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए धंधेबाज शराब की खेप को अपने शरीर में सेलो टेप की मदद से चिपकाकर ला रहा था.''- मोहन कुमार, इंस्पेक्टर, गोपालगंज जिला उत्पाद विभाग