पटना: गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान 3 की सफलता पर दक्षिणी दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी बोल रहे थे. तभी बीएसपी सांसद दानिश अली ने कुछ टिप्पणी की. इस पर रमेश बिधूड़ी भड़क गए और शब्दों की मर्यादा भूल बैठे. रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा के अंदर जिस तरह के अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया, उस पर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है.
-
प्रधानमंत्री ने देश की समृद्ध संसदीय परंपराओं के विरुद्ध ऐसी विकृत सामाजिक राजनीतिक संस्कृति को जन्म दिया है जिसमें इनकी एक सांसद राष्ट्रपिता गाँधी जी के हत्यारे आतंकवादी का महिमा मंडन करती है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
PM के इशारे पर एक बीजेपी सांसद पार्लियामेंट के अंदर विपक्ष के एक सांसद के लिए जिस…
">प्रधानमंत्री ने देश की समृद्ध संसदीय परंपराओं के विरुद्ध ऐसी विकृत सामाजिक राजनीतिक संस्कृति को जन्म दिया है जिसमें इनकी एक सांसद राष्ट्रपिता गाँधी जी के हत्यारे आतंकवादी का महिमा मंडन करती है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 22, 2023
PM के इशारे पर एक बीजेपी सांसद पार्लियामेंट के अंदर विपक्ष के एक सांसद के लिए जिस…प्रधानमंत्री ने देश की समृद्ध संसदीय परंपराओं के विरुद्ध ऐसी विकृत सामाजिक राजनीतिक संस्कृति को जन्म दिया है जिसमें इनकी एक सांसद राष्ट्रपिता गाँधी जी के हत्यारे आतंकवादी का महिमा मंडन करती है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 22, 2023
PM के इशारे पर एक बीजेपी सांसद पार्लियामेंट के अंदर विपक्ष के एक सांसद के लिए जिस…
लालू का पीएम मोदी पर हमला: लालू यादव ने सोशल मीडिया के एक्स में पोस्ट शेयर किया है और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री ने देश की समृद्ध संसदीय परंपराओं के विरुद्ध ऐसी विकृत सामाजिक राजनीतिक संस्कृति को जन्म दिया है, जिसमें इनकी एक सांसद राष्ट्रपिता गााधीजी के हत्यारे आतंकवादी का महिमा मंडन करती हैं."
'यह इनका अमृतकाल नहीं बल्कि विषकाल है': लालू ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि "PM के इशारे पर एक भाजपा सांसद पार्लियामेंट के अंदर विपक्ष के एक सांसद के लिए जिस अमर्यादित, असंसदीय और तुच्छ भाषा का प्रयोग कर रहा है. वह घोर आपत्तिजनक, निंदनीय एवं लोकतंत्र व समाज के लिए चिंताजनक है. यह इनका अमृतकाल नहीं बल्कि विषकाल है."
क्या है मामला?: दरअसल लोकसभा में गुरुवार को चंद्रयान 3 की सफलता पर बहस के दौरान जब भाजपा एमपी रमेश बिधूड़ी बोल रहे थे, तभी बीएसपी सांसद दानिश अली ने उन्हें बीच में टोक दिया. इस पर बिधूड़ी भड़क गए. उन्होंने ताव में आकर दानिश अली के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया. बयान के बाद शोर शराबा होने पर सदन के उपनेता राननाथ सिंह ने बीच बचाव किया और बिधूड़ी की तरफ से खेद प्रकट किया. साथ ही रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक शब्दों को रिकोर्ड से हटाने का निर्देश भी दिया गया. तब जाकर मामला शांत हुआ.
कौन हैं बीजेपी एमपी रमेश बिधूड़ी?: रमेश बिधूड़ी बीजेपी के वरिष्ठ सांसद हैं. दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद हैं. 2003 से मई 2014 तक दिल्ली के एमएलए रहे. साल 2014 और साल 2019 में लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुए.