अमरावती : कोविड के दौरान 'वंदे भारत मिशन' जारी है. जिसके तहत विजयवाड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए विदेश सेवाएं दो जून से शुरू होंगी. सेवाओं को शुरुआत में कुवैत, मस्कट और सिंगापुर से शुरू किया जाएगा. रविवार को छोड़कर सभी दिन प्रदेश में एक या दो सेवाएं आएंगी.
विजयवाड़ा हवाई अड्डे के निदेशक मधुसूदनराव ने कहा कि ये सेवाएं केवल दिल्ली से ही चलती थीं, लेकिन अब यह सेवाएं विजयवाड़ा आएंगी.
पढ़ें : पंजाब कांग्रेस में आंतरिक कलह जारी, 25 विधायक पहुंचे दिल्ली
यात्रियों को विजयवाड़ा से सीधे संबंधित राज्यों में भेजने की भी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि एक जुलाई से प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी चल रही है.