ETV Bharat / bharat

PM लोकतंत्र बचाने के लिए गंभीर हैं तो अजय मिश्रा को 24 घंटों में बर्खास्त करें: कांग्रेस - कांग्रेस की मांग

कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस की मांग है कि आरोपी आशीष मिश्रा के पिता अजय मिश्रा को गृह राज्य मंत्री के पद से 24 घंटों के भीतर बर्खास्त करना चाहिए.

पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा
पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 8:18 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर शनिवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए गंभीर हैं तो उन्हें आरोपी आशीष मिश्रा के पिता अजय मिश्रा को गृह राज्य मंत्री के पद से 24 घंटों के भीतर बर्खास्त करना चाहिए.

पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस समय 'राजधर्म' का पालन करना चाहिए.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'गोरखपुर से लखीमपुर तक के सफर से स्पष्ट है कि भाजपा का शासन शक्तिशाली व्यक्तियों के सामने झुक जाता है...इस समय न सिर्फ मोदीजी, बल्कि उत्तर प्रद्रेश के मुख्यमंत्री को भी राजधर्म याद आना चाहिए और उसका पालन करना चाहिए.'

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'सुना है कि गृह राज्य मंत्री के पुत्र की गिरफ्तारी हुई है. उच्चतम न्यायालय ने कल सवाल किया था कि धारा 302 के सभी आरोपियों के साथ ऐसे ही व्यवहार किया जाता है. ऐसी स्थिति क्यों आई कि न्यायालय को यह टिप्पणी करनी पड़ी?'

उन्होंने कहा, 'गृह राज्य मंत्री अपने पद पर बने हुए हैं. कांग्रेस की सरकार के समय किसी पर आरोप लगा, बाद में भले न साबित हुआ, लेकिन हमने इस्तीफा लिया. हमारी मांग है कि अजय को बर्खास्त किया जाए.'

खेड़ा ने जोर देकर कहा, 'अगर प्रधानमंत्री लोकतंत्र की रक्षा करने में गंभीर हैं और खुद को सक्षम मानते हैं तो अगले 24 घंटों में गृह राज्य मंत्री का इस्तीफा होना चाहिए या उनको बर्खास्त किया जाना चाहिए.'

पढ़ें- लखीमपुर खीरी मामले में राजनीति कर रहा विपक्ष, चुनावों पर नहीं पड़ेगा कोई असर : गौतम

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में गत रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध करने के दौरान हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें- लखीमपुर हिंसा: मंत्री की बर्खास्तगी को लेकर शाह के घर के बाहर प्रदर्शन

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर शनिवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए गंभीर हैं तो उन्हें आरोपी आशीष मिश्रा के पिता अजय मिश्रा को गृह राज्य मंत्री के पद से 24 घंटों के भीतर बर्खास्त करना चाहिए.

पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस समय 'राजधर्म' का पालन करना चाहिए.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'गोरखपुर से लखीमपुर तक के सफर से स्पष्ट है कि भाजपा का शासन शक्तिशाली व्यक्तियों के सामने झुक जाता है...इस समय न सिर्फ मोदीजी, बल्कि उत्तर प्रद्रेश के मुख्यमंत्री को भी राजधर्म याद आना चाहिए और उसका पालन करना चाहिए.'

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'सुना है कि गृह राज्य मंत्री के पुत्र की गिरफ्तारी हुई है. उच्चतम न्यायालय ने कल सवाल किया था कि धारा 302 के सभी आरोपियों के साथ ऐसे ही व्यवहार किया जाता है. ऐसी स्थिति क्यों आई कि न्यायालय को यह टिप्पणी करनी पड़ी?'

उन्होंने कहा, 'गृह राज्य मंत्री अपने पद पर बने हुए हैं. कांग्रेस की सरकार के समय किसी पर आरोप लगा, बाद में भले न साबित हुआ, लेकिन हमने इस्तीफा लिया. हमारी मांग है कि अजय को बर्खास्त किया जाए.'

खेड़ा ने जोर देकर कहा, 'अगर प्रधानमंत्री लोकतंत्र की रक्षा करने में गंभीर हैं और खुद को सक्षम मानते हैं तो अगले 24 घंटों में गृह राज्य मंत्री का इस्तीफा होना चाहिए या उनको बर्खास्त किया जाना चाहिए.'

पढ़ें- लखीमपुर खीरी मामले में राजनीति कर रहा विपक्ष, चुनावों पर नहीं पड़ेगा कोई असर : गौतम

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में गत रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध करने के दौरान हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें- लखीमपुर हिंसा: मंत्री की बर्खास्तगी को लेकर शाह के घर के बाहर प्रदर्शन

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.