अगरतला : त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस ने राज्य एडीसी और नगर निकाय चुनाव कराने की मांग की है. त्रिपुरा कांग्रेस का कहना है कि जब कोरोना महामारी के दौर में बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न हो सकता है. इतना ही नहीं अनेक राज्यों में उपचुनाव भी महामारी के इस दौर में सपन्न हुए. इस वजह से त्रिपुरा में एडीसी और नगर निकाय चुनाव जल्द से जल्द होना चाहिए.
त्रिपुरा कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव जल्द कराने की मांग को लेकर रैली भी निकाली.
इस संबंध में टीपीसीसी के प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता हरे कृष्ण भौमिक ने कहा कि कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस है और हम एक बार फिर त्रिपुरा के लोगों के समर्थन में सड़कों पर उतरे हैं.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ही एक रैली आयोजित कर रहे हैं. हमारी मांग है कि असम में जल्द से जल्द निकाय चुनाव कराए जाएं.
सत्तारूढ़ दल की निंदा करते हुए, भौमिक ने कहा कि पहले सत्तारूढ़ दल ने त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) को बंद कर दिया और अब प्रशासकों के हाथों में शहरी स्थानीय निकायों को सौंप दिया.
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा जानबूझकर चुनाव में देरी कर रही है.
यह भी पढ़ें- त्रिपुरा में पूरी तरह विफल रही भाजपा सरकार : माणिक सरकार
आज कांग्रेस पार्टी का 136वां स्थापना दिवस पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया. कांग्रेस के स्थापना दिवस पर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने शुभकामनाएं दीं.