ETV Bharat / bharat

गुजरात CM रूपाणी को 85 किलो चांदी से तोला गया, गौशालाओं के लिए किया दान

author img

By

Published : Mar 30, 2021, 2:25 PM IST

गुजरात में पशुधन कल्याण के लिए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कई योजनाओं का शुभारंभ किया. इसके तहत उन्हें एक कार्यक्रम में चांदी से तोला गया.

गुजरात CM
गुजरात CM

अहमदाबाद : गांधीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को 85 किलोग्राम चांदी से तौला गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री को जिस चांदी से तोला गया, उसे प्रदेश की गौशालाओं के लिए दान कर दी गई. गुजरात सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.

गुजरात सरकार के अनुसार, उक्त चांदी गौशालाओं में पशुओं के कल्याण के काम आएगी. बता दें कि यह कार्यक्रम 'रजत तुला' कार्यक्रम समस्त महाजन ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया था.

गुजरात CM रूपाणी को चांदी से तोला गया

इस मौके पर सीएम विजय रूपाणी ने कहा, उनकी सरकार पशुधन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उसने गोहत्या के खिलाफ कड़ा कानून बनाया है. इसमें 12 साल तक जेल की सजा का प्रावधान है.

पढ़ें- आज थमेगा दूसरे दौर का चुनाव प्रचार, नंदीग्राम में शाह और ममता लगाएंगे जोर

रूपाणी ने कहा, उनकी सरकार ने पतंग उत्सव के दौरान घायल हुए पक्षियों का इलाज करने के लिए करुणा अभियान शुरू किया है. साथ ही राज्य सरकार ने 350 सचल पशु चिकित्सा वैन चलाने और गौशालाओं को वित्तीय सहायता दी है.

वहीं, सीएम रूपाणी ने बनासकांठा और मेहसाणा में 'गौचर' विकास कार्यों का ऑनलाइन उद्घाटन भी किया.

अहमदाबाद : गांधीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को 85 किलोग्राम चांदी से तौला गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री को जिस चांदी से तोला गया, उसे प्रदेश की गौशालाओं के लिए दान कर दी गई. गुजरात सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.

गुजरात सरकार के अनुसार, उक्त चांदी गौशालाओं में पशुओं के कल्याण के काम आएगी. बता दें कि यह कार्यक्रम 'रजत तुला' कार्यक्रम समस्त महाजन ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया था.

गुजरात CM रूपाणी को चांदी से तोला गया

इस मौके पर सीएम विजय रूपाणी ने कहा, उनकी सरकार पशुधन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उसने गोहत्या के खिलाफ कड़ा कानून बनाया है. इसमें 12 साल तक जेल की सजा का प्रावधान है.

पढ़ें- आज थमेगा दूसरे दौर का चुनाव प्रचार, नंदीग्राम में शाह और ममता लगाएंगे जोर

रूपाणी ने कहा, उनकी सरकार ने पतंग उत्सव के दौरान घायल हुए पक्षियों का इलाज करने के लिए करुणा अभियान शुरू किया है. साथ ही राज्य सरकार ने 350 सचल पशु चिकित्सा वैन चलाने और गौशालाओं को वित्तीय सहायता दी है.

वहीं, सीएम रूपाणी ने बनासकांठा और मेहसाणा में 'गौचर' विकास कार्यों का ऑनलाइन उद्घाटन भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.