विक्टोरिया (सेशल्स) : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को सेशल्स के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति वावेल रामकलावन को आश्वासन दिया कि हिंद महासागर का महत्वपूर्ण द्वीपीय देश कोविड-19 महामारी के खिलाफ संघर्ष में भारत के लिए विशेष प्राथमिकता रखता है. उन्होंने भारतीय मूल के राष्ट्रपति के साथ करीबी सुरक्षा सहयोग समेत द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के कदमों पर भी विचार-विमर्श किया.
उन्होंने कहा कि आज मेरी अगवानी करने के लिए वावेल रामकलावन को धन्यवाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं उन्हें दी और एक व्यक्तिगत संदेश भी सौंपा.
उन्होंने आगे कहा कि हमारे (दोनों देशों के) करीबी सुरक्षा सहयोग, मजबूत विकास साझेदारी पर चर्चा की.
जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि हमारे करीबी सुरक्षा सहयोग, मजबूत विकास साझेदारी और लोगों से लोगों के बीच संपर्क पर चर्चा की.
उन्होंने कहा कि उन्हें आश्वस्त किया कि पड़ोसी प्रथम की नीति और सागर दृष्टिकोण के तहत सेशल्स विशेष प्राथमिकता है. उनके नेतृत्व में हमारे संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए तत्पर हैं.
भारत ने कोविड महामारी के समय मई में आईओआर (हिंद महासागर क्षेत्र) देशों के समर्थन के लिए सागर मिशन की शुरुआत की थी.
जयशंकर के अपनी यात्रा के दौरान अपने समकक्ष सिल्वेस्टर राडेगोंडे से भी मुलाकात करने की उम्मीद है.
राष्ट्रपति रामकलावन को इस साल 25 अक्टूबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत मिली थी.
गौरतलब है कि जयशंकर 25-26 नवंबर को दो दिन की यूएई की यात्रा के बाद यहां पहुंचे थे. यह उनकी तीन देशों बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और सेशल्स की छह दिवसीय यात्रा का दूसरा चरण था, जो मंगलवार को शुरू हुआ था.
विक्टोरिया में भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में कहा, 'सेशल्स विदेश मंत्री एस जयशंकर के विदेश मंत्री के रूप में आने के लिए उनका स्वागत करता है. उनकी अगवानी विदेश मंत्री सिल्वेस्टर राडेगोंडे द्वारा की गई.'
जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति के साथ विचार-विमर्श करेंगे.