कोरबा: कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर में भीषण आग लग गई है. यह आग टीपी नगर के कॉम्प्लेक्स में लगी है. इलाहाबाद बैंक, साहेब कलेक्शन में शॉर्ट सर्किट से आग की शुरुआत हुई. जिसके बाद कई दुकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दस दुकानें जलकर राख हो गई. आग से मौतों के बाद लोगों में गुस्सा है. भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर मौजूद हैं.
लोगों ने बिल्डिंग से कूदकर बचाई जान: आग के बाद कोरबा के टीपी नगर कॉम्प्लेक्स में पहली मंजिल पर कई लोग फंसे हुए थे. जिन्हें दमकल कर्मियों ने खिड़की तोड़कर सीढ़ी के जरिए नीचे उतारा. तो कुछ लोगों को नीचे गद्दा लगाकर कूदने को कहा गया जिससे उनकी जान बच पाई. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. दमकल कर्मी और पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद हैं.
कई लोग इमारत में फंसे: यह जानकारी आ रही है कि इस कॉम्प्लेक्स में कई और लोग फंसे हो सकते हैं. आग की चपेट में कई दुकानें और एलआईसी ऑफिस भी शामिल है. आग की खबर फैलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई है. पुलिस लोगों को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है.
जिस इमारत में आग लगी है. वह तीन मंजिला इमारत है. आगजनी के बाद इस इमारत की पहली मंजिल में कई लोग फंस गए. घटना के बाद इमारत में अफरा तफरी मच गई है. लोग जान बचाने के लिए इमारत से कूदने लगे. आग कैसे लगी इस बात का पता नहीं लगाया जा सका है. राहत और बचाव कार्य के बाद आग लगने की घटना की जांच की जाएगी.