ETV Bharat / bharat

घर को बुरी नजर से बचाने के लिए करें ये आसान उपाय - घर में सुख-समृद्धि चाहते हैं तो अपनाएं वास्तु उपाय

हिंदू धर्म में वास्तु को बहुत महत्व दिया गया है. खासतौर पर जब बात घर की हो तो ये और भी खास हो जाता है. इसी विषय पर ईटीवी भारत धर्म में जानेंगे. ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास से जानेंगे घर से जुड़े कई वास्तु दोष के विषय में, जानेंगे घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का उपाय.

Do these easy steps to protect the house from evil eye
घर को बुरी नजर से बचाने के लिए करें ये आसान उपाय
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 2:14 PM IST

नई दिल्ली: हिंदू धर्म में वास्तु को बहुत महत्व दिया गया है. खासतौर पर बात जब घर की होती है तो वास्तु का ध्यान रखना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. दरअसल, घर से जुड़े कई वास्तु दोष होते हैं. अगर इन पर ध्यान न दिया जाए तो घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश होने लगता है. यह नकारात्मक ऊर्जाएं आपके घर में अशांति, आर्थिक तंगी, बीमारियां और दुख को न्योता देती हैं. आप इन नकारात्मक ऊर्जाओं को देख तो नहीं सकते मगर महसूस अच्छे से कर सकते हैं. यदि आपको लगता है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जाएं हैं जो आपको परेशान कर रही हैं तो आप कुछ आसान सी वास्तु टिप्स को अपना कर उन्हें अपने घर से दूर भगा सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास बताते हैं कि वास्तुशास्त्र के अनुसार आजकल सभी अपने घर में सुख-समृद्धि और शांति बनाए रखने के लिए उपाय करते हैं या फिर उसके नियमों का पालन करते हैं. क्योंकि वास्तु के अनुसार यदि हमारे आस-पास कुछ वास्तुदोष होते हैं तो व्यक्ति के जीवन में उथल-पुथल बनी रहती है. घर में वास्तुदोष होने के कारण घर में नेगेटिव एनर्जी आ जाती है, जिसके कारण व्यक्ति डिप्रेशन में चला जाता है. लेकिन वास्तुशास्त्र के अनुसार घर से नकारात्मकता यानी नेगेटिविटी दूर करने के लिए बहुत ही आसान उपाय बताए गए हैं.

हर एक व्यक्ति के लिए उसका घर सबसे सुकून देने वाली जगहों में से एक होती है. व्यक्ति अपने फुर्सत के क्षणों में परिवार के सदस्यों के बीच घर पर ही रहकर समय बिताना पसंद करता है. ऐसे में घर पर हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का वास होना बहुत जरूरी है. अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है तो परिवार के सदस्यों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े की संभावना ज्यादा होती है. वास्तु शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं जिनकी मदद से हम अपने घरों से नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगा सकते हैं. घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का सबसे आसान तरीका घर की खिड़कियों को दिन में कुछ समय के लिए जरूर खोलें. ऐसा करने से घर में रौशनी और हवा आती है जिस कारण नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है. घर के उत्तर दिशा में आप तुलसी का पौधा जरूर लगाएं. इसके अलावा घर के मुख्य द्वार पर भगवान गणेश की मूर्ति, स्वास्तिक और का निशान बनाएं. जिन घरों में नियमित रूप से सुबह और शाम के वक्त घी का दीपक जलाया जाता है वहां पर नकारात्मक ऊर्जा नहीं रहती.

ये भी पढ़ें- Horoscope Today 06 March 2022 राशिफल : गुस्से पर नियंत्रण रखें सिंह, कन्या और मीन राशि के लोग

घर में बने मंदिर की रोज साफ-सफाई करनी चाहिए. देवी-देवताओं पर चढ़ाए गए फूल और माला दूसरे दिन हटा देना चाहिए. घर पर सूख चुके फूलों का गुलदस्ता परिवार के सदस्यों के बीच नकारात्मकता का भाव पैदा करते हैं. ऐसे में इन्हें घर से बाहर कर देना ही उचित है. अगर घर के कुछ विद्युत उपकरण सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं तो उन्हें फौरन सही करा लेना चाहिए. घर की दीवारों में सीलन और दरारें नहीं होनी चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने लिए नमक को किसी पात्र में रखकर पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है. नमक नकारात्मक ऊर्जा को दूर भागता है और सकारात्मक ऊर्जा को अपनी तरफ खींचता है.

नेगेटिव एनर्जी घर में न आए : एक बाल्टी पानी में 5 नींबू निचोड़कर, एक कप नमक और लगभग चौथाई कप सफेद सिरका डालकर, इस मिश्रण से घर के सभी खिड़की और दरवाजों को साफ कर दें. इस उपाय से आपके घर में कभी नेगेटिव एनर्जी प्रवेश नहीं करेगी.

अच्छे स्वास्थ्य के लिए : आपके घर की किचन पर घर के सदस्यों का स्वास्थ्य निर्भर करता है. गैस चूल्हा गंदा न छोड़ें, इसे गंदा रखने से आपके स्वास्थ्य पर असर पड़ता है. इसके अलावा यह चीज़ आपकी आर्थिक तरक्की को भी प्रभावित करती है.

बेडरूम में करें उपाय : बेडरूम में चारों कोनों पर थोड़ा-थोड़ा नमक छिड़क दें. 48 घंटे के बाद चारों कोनों में फिर से नमक छिड़क दें. इससे पूरे कमरे की नेगेटिव एनर्जी खत्म हो जाएगी. यहां तक कि कोई बीमार व्यक्ति भी उस कमरे में रह चुका होगा तो उसका असर भी खत्म हो जाएगा.

टॉयलट : घर के सभी टॉयलेट के दरवाजों को हर वक्त बंद रखना चाहिए और सभी टॉयलट के ढक्कन भी बंद रखने चाहिए. ऐसा करने से नेगेटिव एनर्जी के प्रभाव से आप दूर रहते हैं.

घर के सभी हिस्सों में बजाएं घंटी : आप अपने घर में निष्क्रिय पड़े ऊर्जा के स्रोतों को फिर से जागृत करने के लिए रोजाना कम से कम 3 बार घर के सभी हिस्सों में घंटी बजाएं. इस उपाय से लाभ अवश्य होगा.

कमरों में रखें ताजे फूल : कमरों में ताजे फूलों के गुलदस्ते रखने से हर प्रकार की खराब ताकतों का नाश होने लगता है. फूलों की महक मन को खुश करने के साथ ही आत्मिक तौर पर भी शांति का एहसास कराती है.

मुख्य द्वार को रखें साफ : वास्तु शास्त्र के अनुसार, सभी सकारात्मक ऊर्जा मुख्य द्वार से ही अंदर आती हैं, तो घर का मुख्य द्वार सबसे साफ-सुथरा रहना चाहिए.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि etvbharat.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

नई दिल्ली: हिंदू धर्म में वास्तु को बहुत महत्व दिया गया है. खासतौर पर बात जब घर की होती है तो वास्तु का ध्यान रखना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. दरअसल, घर से जुड़े कई वास्तु दोष होते हैं. अगर इन पर ध्यान न दिया जाए तो घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश होने लगता है. यह नकारात्मक ऊर्जाएं आपके घर में अशांति, आर्थिक तंगी, बीमारियां और दुख को न्योता देती हैं. आप इन नकारात्मक ऊर्जाओं को देख तो नहीं सकते मगर महसूस अच्छे से कर सकते हैं. यदि आपको लगता है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जाएं हैं जो आपको परेशान कर रही हैं तो आप कुछ आसान सी वास्तु टिप्स को अपना कर उन्हें अपने घर से दूर भगा सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास बताते हैं कि वास्तुशास्त्र के अनुसार आजकल सभी अपने घर में सुख-समृद्धि और शांति बनाए रखने के लिए उपाय करते हैं या फिर उसके नियमों का पालन करते हैं. क्योंकि वास्तु के अनुसार यदि हमारे आस-पास कुछ वास्तुदोष होते हैं तो व्यक्ति के जीवन में उथल-पुथल बनी रहती है. घर में वास्तुदोष होने के कारण घर में नेगेटिव एनर्जी आ जाती है, जिसके कारण व्यक्ति डिप्रेशन में चला जाता है. लेकिन वास्तुशास्त्र के अनुसार घर से नकारात्मकता यानी नेगेटिविटी दूर करने के लिए बहुत ही आसान उपाय बताए गए हैं.

हर एक व्यक्ति के लिए उसका घर सबसे सुकून देने वाली जगहों में से एक होती है. व्यक्ति अपने फुर्सत के क्षणों में परिवार के सदस्यों के बीच घर पर ही रहकर समय बिताना पसंद करता है. ऐसे में घर पर हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का वास होना बहुत जरूरी है. अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है तो परिवार के सदस्यों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े की संभावना ज्यादा होती है. वास्तु शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं जिनकी मदद से हम अपने घरों से नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगा सकते हैं. घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का सबसे आसान तरीका घर की खिड़कियों को दिन में कुछ समय के लिए जरूर खोलें. ऐसा करने से घर में रौशनी और हवा आती है जिस कारण नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है. घर के उत्तर दिशा में आप तुलसी का पौधा जरूर लगाएं. इसके अलावा घर के मुख्य द्वार पर भगवान गणेश की मूर्ति, स्वास्तिक और का निशान बनाएं. जिन घरों में नियमित रूप से सुबह और शाम के वक्त घी का दीपक जलाया जाता है वहां पर नकारात्मक ऊर्जा नहीं रहती.

ये भी पढ़ें- Horoscope Today 06 March 2022 राशिफल : गुस्से पर नियंत्रण रखें सिंह, कन्या और मीन राशि के लोग

घर में बने मंदिर की रोज साफ-सफाई करनी चाहिए. देवी-देवताओं पर चढ़ाए गए फूल और माला दूसरे दिन हटा देना चाहिए. घर पर सूख चुके फूलों का गुलदस्ता परिवार के सदस्यों के बीच नकारात्मकता का भाव पैदा करते हैं. ऐसे में इन्हें घर से बाहर कर देना ही उचित है. अगर घर के कुछ विद्युत उपकरण सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं तो उन्हें फौरन सही करा लेना चाहिए. घर की दीवारों में सीलन और दरारें नहीं होनी चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने लिए नमक को किसी पात्र में रखकर पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है. नमक नकारात्मक ऊर्जा को दूर भागता है और सकारात्मक ऊर्जा को अपनी तरफ खींचता है.

नेगेटिव एनर्जी घर में न आए : एक बाल्टी पानी में 5 नींबू निचोड़कर, एक कप नमक और लगभग चौथाई कप सफेद सिरका डालकर, इस मिश्रण से घर के सभी खिड़की और दरवाजों को साफ कर दें. इस उपाय से आपके घर में कभी नेगेटिव एनर्जी प्रवेश नहीं करेगी.

अच्छे स्वास्थ्य के लिए : आपके घर की किचन पर घर के सदस्यों का स्वास्थ्य निर्भर करता है. गैस चूल्हा गंदा न छोड़ें, इसे गंदा रखने से आपके स्वास्थ्य पर असर पड़ता है. इसके अलावा यह चीज़ आपकी आर्थिक तरक्की को भी प्रभावित करती है.

बेडरूम में करें उपाय : बेडरूम में चारों कोनों पर थोड़ा-थोड़ा नमक छिड़क दें. 48 घंटे के बाद चारों कोनों में फिर से नमक छिड़क दें. इससे पूरे कमरे की नेगेटिव एनर्जी खत्म हो जाएगी. यहां तक कि कोई बीमार व्यक्ति भी उस कमरे में रह चुका होगा तो उसका असर भी खत्म हो जाएगा.

टॉयलट : घर के सभी टॉयलेट के दरवाजों को हर वक्त बंद रखना चाहिए और सभी टॉयलट के ढक्कन भी बंद रखने चाहिए. ऐसा करने से नेगेटिव एनर्जी के प्रभाव से आप दूर रहते हैं.

घर के सभी हिस्सों में बजाएं घंटी : आप अपने घर में निष्क्रिय पड़े ऊर्जा के स्रोतों को फिर से जागृत करने के लिए रोजाना कम से कम 3 बार घर के सभी हिस्सों में घंटी बजाएं. इस उपाय से लाभ अवश्य होगा.

कमरों में रखें ताजे फूल : कमरों में ताजे फूलों के गुलदस्ते रखने से हर प्रकार की खराब ताकतों का नाश होने लगता है. फूलों की महक मन को खुश करने के साथ ही आत्मिक तौर पर भी शांति का एहसास कराती है.

मुख्य द्वार को रखें साफ : वास्तु शास्त्र के अनुसार, सभी सकारात्मक ऊर्जा मुख्य द्वार से ही अंदर आती हैं, तो घर का मुख्य द्वार सबसे साफ-सुथरा रहना चाहिए.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि etvbharat.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.