बेंगलुरु : कर्नाटक में सीआईडी साइबर क्राइम ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो सोशल नेटवर्किंग साइट से पुरुषों को ठगता था.
जानकारी के मुताबिक आरोपियों की पहचान राजस्थान के साहून, शाहरुख खान, नासिर और शाहिद अनवर के रूप में की गई है. इन लोगों ने कथित तौर पर युवतियों के नाम से सोशल नेटवर्किंग साइटों पर एकाउंट बनाकर लोगों से ठगी की है.
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि गिरोह के सभी सदस्य बहुत बारीकी से पुरुषों से बात करते थे. काफी घुल-मिल जाने के बाद ये लोग सभी लोगों से अश्लील फोटो भेजने को कहते थे. अश्लील फोटो भेजने के बाद ये लोग उनको धमकाते थे कि आपकी यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. उसके बदले में ये लोग उनसे मनमाफिक दाम वसूलते थे. आजकल ऐसे मामले बहुत बढ़ रहे हैं.
पढ़ें: डायटम जांच रिपोर्ट के अनुसार हिरेन जब पानी में गिरे थे तब जिंदा थे: अधिकारी
पकड़े गए सभी आरोपी राजस्थान के भरतपुर से हैं. पुलिस ने जानकारी दी कि आगे की जांच चल रही है.