ETV Bharat / bharat

Watch : कांग्रेस बताए उसने बिल में ओबीसी को शामिल क्यों नहीं किया : नरेश बंसल

महिला आरक्षण बिल दोनों सदनों में पास हो गया है. राज्यसभा में एक भी वोट इसके खिलाफ नहीं पड़ा. हालांकि विपक्षी दल बिल में ओबीसी को शामिल न किए जाने पर सवाल उठा रहे हैं, जिसे लेकर भाजपा पलटवार कर रही है. भाजपा सांसद नरेश बंसल ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से खास बातचीत में जानिए क्या कहा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 9:46 PM IST

खास बातचीत

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि ओबीसी की अनदेखी की जा रही है. कांग्रेस की मांग है कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम में ओबीसी को भी शामिल करना चाहिए.

राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने ओबीसी के लिए क्या किया, उनके इतने बड़े स्टाफ में भी मात्र तीन ओबीसी सेक्रेटरी हैं. राहुल के बयान पर भाजपा सांसद ने पलटवार किया है.

बीजेपी सांसद नरेश बंसल ने कहा कि राहुल किस बिल पर बात कर रहे हैं. कांग्रेस के समय जो महिला आरक्षण बिल पास हुआ उसमे भी ओबीसी को शामिल नही किया गया था.

नरेश बंसल ने कहा कि केंद्र में जब से मोदी सरकार आई है तभी से ओबीसी, एसटी, एससी सभी के लिए काम कर रही है. हाल ही में पीएम ने विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया उसमें भी ज्यादातर योजनाएं ओबीसी जातियों के कामकाज के लिए हैं, लेकिन राहुल गांधी गिनवा दें कि उनकी सरकार ने क्या किया था. उन्होंने तो एक योजना भी उनके लिए नहीं चलाई.

नरेश बंसल ने कहा कि आज वो नारी शक्ति बिल में ओबीसी आरक्षण की बात कर रहे मगर जो यूपीए का बिल था क्या उसमे ओबीसी शामिल किया गया था, इसका जवाब दें.

उन्होंने कहा कि सिर्फ 2024 के चुनाव को लेखते हुए हल्की राजनीति की जा रही और सवाल उठाया जा रहा. नरेश बंसल ने कहा कि ये हमारी सरकार का ऐतिहासिक कदम है और सभी पार्टियों ने समर्थन किया है. इसमें महिलाओं के सशक्तीकरण की बात है और इसपर सवाल उठाना सही नहीं है.

Watch: महिला आरक्षण बिल पास होने से जेएमएम सांसद महुआ मांझी खुश लेकिन उठाई ये मांग

खास बातचीत

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि ओबीसी की अनदेखी की जा रही है. कांग्रेस की मांग है कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम में ओबीसी को भी शामिल करना चाहिए.

राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने ओबीसी के लिए क्या किया, उनके इतने बड़े स्टाफ में भी मात्र तीन ओबीसी सेक्रेटरी हैं. राहुल के बयान पर भाजपा सांसद ने पलटवार किया है.

बीजेपी सांसद नरेश बंसल ने कहा कि राहुल किस बिल पर बात कर रहे हैं. कांग्रेस के समय जो महिला आरक्षण बिल पास हुआ उसमे भी ओबीसी को शामिल नही किया गया था.

नरेश बंसल ने कहा कि केंद्र में जब से मोदी सरकार आई है तभी से ओबीसी, एसटी, एससी सभी के लिए काम कर रही है. हाल ही में पीएम ने विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया उसमें भी ज्यादातर योजनाएं ओबीसी जातियों के कामकाज के लिए हैं, लेकिन राहुल गांधी गिनवा दें कि उनकी सरकार ने क्या किया था. उन्होंने तो एक योजना भी उनके लिए नहीं चलाई.

नरेश बंसल ने कहा कि आज वो नारी शक्ति बिल में ओबीसी आरक्षण की बात कर रहे मगर जो यूपीए का बिल था क्या उसमे ओबीसी शामिल किया गया था, इसका जवाब दें.

उन्होंने कहा कि सिर्फ 2024 के चुनाव को लेखते हुए हल्की राजनीति की जा रही और सवाल उठाया जा रहा. नरेश बंसल ने कहा कि ये हमारी सरकार का ऐतिहासिक कदम है और सभी पार्टियों ने समर्थन किया है. इसमें महिलाओं के सशक्तीकरण की बात है और इसपर सवाल उठाना सही नहीं है.

Watch: महिला आरक्षण बिल पास होने से जेएमएम सांसद महुआ मांझी खुश लेकिन उठाई ये मांग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.