ETV Bharat / bharat

पाक सेना की PoK में मार्च की योजना, सेना बोली- स्थिति से निपटने के लिए तैयार - sanctity of LoC

पाकिस्तान की सेना के समर्थन से पीओके में होने वाले मार्च से पहले भारतीय सेना की तरफ से कहा गया है कि वह किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. पढ़ें पूरी खबर

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 5:05 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय सेना के अधिकारियों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में पाकिस्तानी सेना के समर्थन वाले स्थानीय लोगों के मार्च से पहले कहा कि इस्लामाबाद नियंत्रण रेखा (एलओसी) की गरिमा हर हाल में सुनिश्चित करे.

भारत द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के विरोध में पाकिस्तान द्वारा मार्च करने की योजना बनाई जा रही है.

भारतीय सेना के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना पीओके में कश्मीरियों का इस्तेमाल हथियार के रूप में कर रही है और भारतीय सुरक्षाबल एलओसी पर किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार हैं.

सूत्रों ने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तानी नेताओं द्वारा नि:शस्त्र लोगों को भड़काए जाने जैसी गतिविधियों से अवगत है.

उन्होंने कहा कि यह जाना पहचाना तथ्य है कि विश्व का ध्यान खींचने के वास्ते मानवीय संकट उत्पन्न करने के लिए आम लोगों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

नई दिल्ली: भारतीय सेना के अधिकारियों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में पाकिस्तानी सेना के समर्थन वाले स्थानीय लोगों के मार्च से पहले कहा कि इस्लामाबाद नियंत्रण रेखा (एलओसी) की गरिमा हर हाल में सुनिश्चित करे.

भारत द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के विरोध में पाकिस्तान द्वारा मार्च करने की योजना बनाई जा रही है.

भारतीय सेना के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना पीओके में कश्मीरियों का इस्तेमाल हथियार के रूप में कर रही है और भारतीय सुरक्षाबल एलओसी पर किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार हैं.

सूत्रों ने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तानी नेताओं द्वारा नि:शस्त्र लोगों को भड़काए जाने जैसी गतिविधियों से अवगत है.

उन्होंने कहा कि यह जाना पहचाना तथ्य है कि विश्व का ध्यान खींचने के वास्ते मानवीय संकट उत्पन्न करने के लिए आम लोगों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL62
DEF-PAK-MARCH
Pak must ensure sanctity of LoC: Army officials ahead of march in PoK
         New Delhi, Oct 3 (PTI) Pakistan's law enforcing agencies must ensure sanctity of the Line of Control, Indian Army officials said ahead of a Pakistan military-backed march by locals from Pakistan-occupied Kashmir to the de-facto border on Friday.
         The march is being planned in protest against India's decision to abrogate provisions of Article 370 of the Constitution to withdraw Jammu and Kashmir's special status.
         Indian Army sources said Pakistan Army is using Kashmiris in PoK as cannon fodder and Indian security forces are ready to deal with any eventualities along the LoC.
         Indian army is aware of the public utterances of Pakistani leaders aimed at instigating unarmed civilians, the sources said.
         They said it was a known fact that the civilians are being sent on harm's way to create a humanitarian crisis to draw world attention.
         Ties between India and Pakistan came under severe strain after New Delhi abrogated provisions of Article 370 of the Constitution on August 5 to withdraw Jammu and Kashmir's special status, and bifurcated it into two union territories.
         Pakistan reacted angrily to the move and expelled the Indian envoy. Since then, Pakistan has been trying to rally international support against India on the issue.
         India also launched a diplomatic outreach to apprise major countries about its decisions on Jammu and Kashmir. PTI MPB
ZMN
10032050
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.