ETV Bharat / bharat

राम मंदिर राजनीतिक नहीं बल्कि आस्था से जुड़ा मुद्दा : भाजपा - राम मंदिर और दिल्ली विधानसभा चुनाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट गठित किए जाने की घोषणा की. विपक्षी नेताओं ने इस घोषणा के समय पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी ने दिल्ली के मतदाताओं को लुभाने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट का एलान किया. वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष को जवाब दिया है. जानें क्या कुछ कहा उन्होंने...

etvbharat
फडणवीस और नरेंद्र सिंह तोमर
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 9:03 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 7:54 AM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हुए बुधवार को ट्रस्ट की घोषणा कर दी. सुप्रीम कोर्ट ने ट्रस्ट बनाने के लिए सरकार को तीन महीने का समय दिया था. ट्रस्ट में 15 सदस्य होंगे. एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी और विपक्ष ने ट्रस्ट के एलान के बाद मोदी सरकार पर निशाना साधा है. इनमें ओवैसी ने तो ट्रस्ट के एलान की तारीख को दिल्ली विधानसभा चुनाव से जोड़ दिया.

ईटीवी भारत ने इस मसले पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बातचीत की. तोमर ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा सालों-साल से चला आ रहा था. पिछली सरकारों में से किसी ने भी इस मुद्दे पर कोई पहल नहीं की. आज सरकार ने राम मंदिर बनाने की राह में बड़ा फैसला लिया है और जल्द ही जनता को एक बड़ा और सुनहरा राम मंदिर अयोध्या में मिलने वाला है

विपक्षी दलों के सवाल उठाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा हमेशा से भाजपा के एजेंडे में रहा है. असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तोमर ने कहा कि ओवैसी क्या बोलते हैं, वह खुद नहीं जानते. अच्छी सरकार वह होती है, जो जल्दी निर्णय करती है. पीएम मोदी ने तीन महीने से पहले ट्रस्ट का गठन कर दिया तो इसका श्रेय प्रधानमंत्री को दिया जाना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बातचीत

उन्होंने आगे कहा कि ओवैसी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी नहीं चाहती थी कि राम मंदिर का निर्माण हो. भाजपा ध्रुवीकरण की राजनीति की पक्षधर नहीं है, बीजेपी हमेशा काम के आधार पर वोट मांगती है.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह फैसला समय सीमा के अंदर लिया गया है. यह कोई चुनावी एजेंडा नहीं बल्कि आस्था का प्रश्न था. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने तो भगवान राम के अस्तित्व पर भी सवाल उठाया था.

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बातचीत

फडणवीस ने कहा कि सवाल उठाने वालों से पूछना चाहता हूं कि उन्हें इस फैसले से खुशी है कि नहीं और राम मंदिर बनने से खुशी है या नहीं? शिवसेना ने इस फैसले का स्वागत किया है कि इसकी खुशी है.

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हुए बुधवार को ट्रस्ट की घोषणा कर दी. सुप्रीम कोर्ट ने ट्रस्ट बनाने के लिए सरकार को तीन महीने का समय दिया था. ट्रस्ट में 15 सदस्य होंगे. एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी और विपक्ष ने ट्रस्ट के एलान के बाद मोदी सरकार पर निशाना साधा है. इनमें ओवैसी ने तो ट्रस्ट के एलान की तारीख को दिल्ली विधानसभा चुनाव से जोड़ दिया.

ईटीवी भारत ने इस मसले पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बातचीत की. तोमर ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा सालों-साल से चला आ रहा था. पिछली सरकारों में से किसी ने भी इस मुद्दे पर कोई पहल नहीं की. आज सरकार ने राम मंदिर बनाने की राह में बड़ा फैसला लिया है और जल्द ही जनता को एक बड़ा और सुनहरा राम मंदिर अयोध्या में मिलने वाला है

विपक्षी दलों के सवाल उठाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा हमेशा से भाजपा के एजेंडे में रहा है. असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तोमर ने कहा कि ओवैसी क्या बोलते हैं, वह खुद नहीं जानते. अच्छी सरकार वह होती है, जो जल्दी निर्णय करती है. पीएम मोदी ने तीन महीने से पहले ट्रस्ट का गठन कर दिया तो इसका श्रेय प्रधानमंत्री को दिया जाना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बातचीत

उन्होंने आगे कहा कि ओवैसी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी नहीं चाहती थी कि राम मंदिर का निर्माण हो. भाजपा ध्रुवीकरण की राजनीति की पक्षधर नहीं है, बीजेपी हमेशा काम के आधार पर वोट मांगती है.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह फैसला समय सीमा के अंदर लिया गया है. यह कोई चुनावी एजेंडा नहीं बल्कि आस्था का प्रश्न था. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने तो भगवान राम के अस्तित्व पर भी सवाल उठाया था.

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बातचीत

फडणवीस ने कहा कि सवाल उठाने वालों से पूछना चाहता हूं कि उन्हें इस फैसले से खुशी है कि नहीं और राम मंदिर बनने से खुशी है या नहीं? शिवसेना ने इस फैसले का स्वागत किया है कि इसकी खुशी है.

Intro:राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट की घोषणा होते ही सरकार के कैबिनेट और दूसरे स्तर के मंत्रियों के बीच मानो एक बैठे ठाले मुद्दा मिल गया और वह बढ़-चढ़कर इसकी सराहना करने में भी नहीं चूके
अभी तक दिल्ली चुनाव में शाहीन बाग का मुद्दा कहीं ना कहीं वोटों का ध्रुवीकरण कर रहा था और अब एंड मोकल पर दिल्ली चुनाव से मात्र 3 दिन पहले पार्टी ने राम मंदिर ट्रस्ट बनाने की घोषणा कर दी और इससे घबराकर विपक्षी पार्टियों ने इसे चुनावी प्रलोभन बताना शुरू कर दिया असदुद्दीन ओवैसी सरीखे नेताओं ने कहा कि पार्टी ट्रस्ट बनाकर राम मंदिर के नाम पर दिल्ली में वोटरों को लुभाना चाहती है इसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि राम मंदिर उनके एजेंडे में सालों से चला आ रहा है और यह कोई नई बात नहीं है मगर हां यह सरकार की पहल रही जिसकी वजह से आज राम मंदिर का मसला यहां तक पहुंचा है जो अब राम मंदिर जल्दी ही जनता के सुपुर्द किया जा सकेगा


Body: अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया अब सरल हो गई है केंद्र सरकार ने अदालत के निर्णय के बाद कैबिनेट कमेटी में राम मंदिर ट्रस्ट बनाने की घोषणा कर दी 15 सदस्य ट्रस्ट सूत्रों के मुताबिक ज्यादातर गैर राजनीतिक सदस्यों से परिपूर्ण होगा हालांकि इसमें मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जैसे पद को पदेन पद दिए जा सकते हैं ईटीवी भारत ने जब इस पर प्रतिक्रिया जानना चाहे तो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा शालू साल से चला आ रहा था सभी सरकारें आती-जाती थी मगर कोई भी इस पर पहल नहीं कर पाया लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने डे टुडे हियरिंग कराने के बाद कम से कम इतना सुनिश्चित किया कि आज मंदिर बनने की राह में अब सरकार चल पड़ी है ट्रस्ट की घोषणा कर दी गई है और अब जनता को जल्दी ही एक बढ़ा और सुनहरा मंदिर अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मिलने वाला है जहां तक कुछ विपक्षी पार्टियों की टिप्पणी पर है राम मंदिर का मुद्दा भारतीय जनता पार्टी के लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं है उनकी आस्था से जुड़ा मुद्दा है और भारतीय जनता पार्टी सदियों से अपने और मेनिफेस्टो में राम मंदिर निर्माण की बात कहती रही थी और जो उन्होंने कहा था वह आज करके दिखाया है जहां तक बात वोटों का ध्रुवीकरण की है वोटों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश भाजपा नहीं कर रही है और राम मंदिर के मुद्दों पर पार्टी वोट नहीं लेना चाहती यह मुद्दा आस्था से जुड़ा हुआ है

वहीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि राम मंदिर के निर्माण के लिए ही उनका सारा जीवन समर्पित रहा है वह तो राजनीति में ही राम मंदिर का निर्माण आंदोलन से जुड़ी कराई थी और साधु-संतों के एक बड़ा समूह सालों से सपने संजोए बैठा था कि अयोध्या में रामलला के जन्म भूमि पर जल्दी एक भव्य राम मंदिर बने चाहे आचार्य गिरिराज किशोर की बात करले परमहंस महंत अवैद्यनाथ की बात कर ले या फिर अशोक सिंघल जी की बात कर ले यह सभी संत दिवंगत हो गए मगर यह आस लिए ही चले गए कि राम मंदिर उनके सामने नहीं बन पाया आज उन्हें उन लोगों की बात याद आ रही है मगर यह काम नरेंद्र मोदी सरकार ने कर दिखाया उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि जब आचार्य गिरिराज जी बीमार थे और मैं मिलने गई थी तब वह बोल भी नहीं पा रहे थे लेकिन आंखों में आंसू के भाव लिए उन्होंने कहा था कि मैंने राम मंदिर का सपना पूरा नहीं कर पाया इस पर मैंने उन्हें जवाब दिया था कि आचार्य जी आप चिंता ना करें हम हैं आपके काम को आगे बढ़ाने के लिए आज ऐसे लग रहा है मानो उन महात्मा संतों का यह सपना पूरा हो गया और अब हमें यह उम्मीद है कि जल्द ही नरेंद्र मोदी और योगी की सरकार वहां पर एक भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाएगी जहां तक बात ट्रस्ट में किन सदस्यों के शामिल होने की है इस बात पर मैं कोई सलाह नहीं दे सकती लेकिन जिस तरह से संतों ने अपना योगदान दिया है मुझे ऐसा लगता है कि संतों को भी इस ट्रस्ट में शामिल किया जाएगा




Conclusion:वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि राम मंदिर का निर्माण उनके लिए कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं भाजपा के लिए यह आस्था का विषय है और भाजपा इस पर राजनीतिकरण करके कोई वोट की राजनीति नहीं कर रहे ओवैसी जैसे नेता हर मुद्दे पर राजनीतिकरण का आरोप लगाते हैं यह उनका राजनीति का स्टाइल है जहां तक बात शिवसेना की है शिवसेना ने इस बात का समर्थन किया ट्रस्ट का समर्थन किया सीए का समर्थन किया यह अच्छी बात है लेकिन यह किस तरह की गठबंधन की सरकार चल रही है यह उनकी समझ से बाहर है लोकसभा में वह सीए का समर्थन करते हैं और राज्यसभा में जाकर पलट जाते हैं अब वह राम मंदिर ट्रस्ट बनने का समर्थन किया है इस पर उनका स्वागत किया जाना चाहिए क्योंकि यह उनके एजेंडे में भी शुरू से रहा है
Last Updated : Feb 29, 2020, 7:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.