ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : यहां होती है भगवान राम की बहन 'शांता' की पूजा, देखें वीडियो - मां शांता की तपोस्थली

यूपी के बस्ती के परशुरामपुर ब्लॉक के श्रृंगी नारी स्थान में भगवान श्री राम की बहन मां शांता की तपोस्थली है. श्रृंगी नारी में आषाढ़ माह के अंतिम मंगलवार को बुढ़वा मंगल का मेला लगता है. कहा जाता है कि राजा दशरथ ने अंगदेश के राजा रोमपद को अपनी बेटी शांता गोद कर दी थी. जानें विस्तार से...

-temple-of-sister-of-lord-ram-in-UP-
यहां होती है भगवान श्रीराम की बहन 'शांता' की पूजा
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 3:09 PM IST

Updated : Dec 1, 2019, 7:55 PM IST

लखनऊ: रामायण और श्रीराम के बारे में सभी लोग जानते ही हैं. बहुत कम ही लोग ऐसे हैं जो यह जानते होंगे कि भगवान श्रीराम की एक बहन भी थीं, जिनका नाम शांता था.

मान्यता है कि यूपी के बस्ती जनपद के परशुरामपुर ब्लॉक के श्रृंगी नारी नामक स्थान में भगवान श्रीराम की बहन मां शांता की तपोस्थली है. मंदिर में उनकी प्रतिमा उनके पति श्रृंगी ऋषि ऋष्यश्रृंग के साथ विराजमान है.

श्रृंगी ऋषि ऋष्यश्रृंग ने कराया था पुत्र कामेष्टि यज्ञ
श्रृंगी ऋषि ऋष्यश्रृंग ने राजा दशरथ की पुत्र कामना के लिए पुत्र कामेष्टि यज्ञ करवाया था, जिस स्‍थान पर उन्होंने यज्ञ किया था. वह जगह अयोध्‍या से करीब 39 किमी पूर्व में थी और वहां आज भी उनका आश्रम है. इस जगह को आज लोग मखौड़ा धाम के नाम से जानते हैं.

बता दें कि पौराणिक कथाओं के अनुसार श्रृंगी ऋषि ऋष्यश्रृंग विभण्डक के पुत्र थे.

राजा दशरथ ने राजा रोमपद को गोद दी थी माता शांता
कहा जाता है कि राजा दशरथ ने अंगदेश के राजा रोमपद को अपनी बेटी शांता गोद दे दी थी, जब रोमपद पत्नी के साथ अयोध्‍या आए तो राजा दशरथ को मालूम चला कि उनकी कोई संतान नहीं है. तब राजा दशरथ ने शांता को उन्हें संतान स्वरूप दिया.

इस प्रकार शांता अंगदेश की राजकुमारी बनीं. एक दिन राजा रोमपद अपनी गोद ली हुई दत्तक पुत्री शांता से विचार विमर्श कर रहे थे, तब ही उनके दर पर एक ब्राह्मण याचक अपनी याचना लेकर आया. रोमपद अपनी वार्ता में इतने व्यस्त थे कि उन्होंने ब्राह्मण की याचना सुनी ही नहीं और ब्राह्मण को बिना कुछ लिए खाली हाथ जाना पड़ा. यह बात देवताओं के राजा इंद्र को बहुत बुरी लगी और उन्होंने वरुण देवता को अंगदेश में बारिश न करने का हुक्म दिया.

श्रृंगी ऋषि ऋष्यश्रृंग से प्रसन्न होकर अंगराज रोमपद ने कराया विवाह
उस वर्ष अंगदेश में सूखा पड़ने से हाहाकार मच गया. इस समस्या से निजात पाने के लिए रोमपद श्रृंगी ऋषि ऋष्यश्रृंग के पास गए और उनसे वर्षा की समस्या बताई. तब श्रृंगी ऋषि ऋष्यश्रृंग ने रोमपद को यज्ञ करने की बात कही. ऋषि के कहनुसार यज्ञ किया गया. पूरे विधि-विधान से यज्ञ संपन्न होने के बाद अंगदेश में वर्षा हुई. श्रृंगी ऋषि ऋष्यश्रृंग से प्रसन्न होकर राजा रोमपद ने अपनी पुत्री शांता का विवाह उन्हें कर दिया.

इसे भी पढ़ें:- उत्तराखंड : फूलों से सजा बदरी विशाल का दरबार, बंद हुए धाम के कपाट

शांता माता ने किया था शक्ति की आराधना
'श्रृंगी नारी' में आषाढ़ माह के अंतिम मंगलवार को बुढ़वा मंगल का मेला लगता है. माताजी को पूड़ी और हलवा का भोग लगाया जाता है. मान्यता है कि इसी दिन त्रेतायुग में मख धाम में पुत्रेष्टि यज्ञ का समापन हुआ था. इसके बाद राजा दशरथ को श्रीराम सहित चार पुत्रों की प्राप्ति हुई. इस दौरान यहां पर शांता माता ने 45 दिनों तक शक्ति की आराधना किया था.

यज्ञ के बाद ऋषि श्रृंगी अपनी पत्नी शांता को अपने साथ ले जाना चाहते थे, लेकिन शांता माता नहीं गईं. वर्तमान मंदिर में पिण्डी बनकर समां गईं. पुरातत्वविदों के सर्वेक्षणों में इस स्थान के ऊपरी सतह पर लाल मृदभाण्डों, भवन संरचना के अवशेष और ईंटों के टुकड़े प्राप्त हुए हैं.

लखनऊ: रामायण और श्रीराम के बारे में सभी लोग जानते ही हैं. बहुत कम ही लोग ऐसे हैं जो यह जानते होंगे कि भगवान श्रीराम की एक बहन भी थीं, जिनका नाम शांता था.

मान्यता है कि यूपी के बस्ती जनपद के परशुरामपुर ब्लॉक के श्रृंगी नारी नामक स्थान में भगवान श्रीराम की बहन मां शांता की तपोस्थली है. मंदिर में उनकी प्रतिमा उनके पति श्रृंगी ऋषि ऋष्यश्रृंग के साथ विराजमान है.

श्रृंगी ऋषि ऋष्यश्रृंग ने कराया था पुत्र कामेष्टि यज्ञ
श्रृंगी ऋषि ऋष्यश्रृंग ने राजा दशरथ की पुत्र कामना के लिए पुत्र कामेष्टि यज्ञ करवाया था, जिस स्‍थान पर उन्होंने यज्ञ किया था. वह जगह अयोध्‍या से करीब 39 किमी पूर्व में थी और वहां आज भी उनका आश्रम है. इस जगह को आज लोग मखौड़ा धाम के नाम से जानते हैं.

बता दें कि पौराणिक कथाओं के अनुसार श्रृंगी ऋषि ऋष्यश्रृंग विभण्डक के पुत्र थे.

राजा दशरथ ने राजा रोमपद को गोद दी थी माता शांता
कहा जाता है कि राजा दशरथ ने अंगदेश के राजा रोमपद को अपनी बेटी शांता गोद दे दी थी, जब रोमपद पत्नी के साथ अयोध्‍या आए तो राजा दशरथ को मालूम चला कि उनकी कोई संतान नहीं है. तब राजा दशरथ ने शांता को उन्हें संतान स्वरूप दिया.

इस प्रकार शांता अंगदेश की राजकुमारी बनीं. एक दिन राजा रोमपद अपनी गोद ली हुई दत्तक पुत्री शांता से विचार विमर्श कर रहे थे, तब ही उनके दर पर एक ब्राह्मण याचक अपनी याचना लेकर आया. रोमपद अपनी वार्ता में इतने व्यस्त थे कि उन्होंने ब्राह्मण की याचना सुनी ही नहीं और ब्राह्मण को बिना कुछ लिए खाली हाथ जाना पड़ा. यह बात देवताओं के राजा इंद्र को बहुत बुरी लगी और उन्होंने वरुण देवता को अंगदेश में बारिश न करने का हुक्म दिया.

श्रृंगी ऋषि ऋष्यश्रृंग से प्रसन्न होकर अंगराज रोमपद ने कराया विवाह
उस वर्ष अंगदेश में सूखा पड़ने से हाहाकार मच गया. इस समस्या से निजात पाने के लिए रोमपद श्रृंगी ऋषि ऋष्यश्रृंग के पास गए और उनसे वर्षा की समस्या बताई. तब श्रृंगी ऋषि ऋष्यश्रृंग ने रोमपद को यज्ञ करने की बात कही. ऋषि के कहनुसार यज्ञ किया गया. पूरे विधि-विधान से यज्ञ संपन्न होने के बाद अंगदेश में वर्षा हुई. श्रृंगी ऋषि ऋष्यश्रृंग से प्रसन्न होकर राजा रोमपद ने अपनी पुत्री शांता का विवाह उन्हें कर दिया.

इसे भी पढ़ें:- उत्तराखंड : फूलों से सजा बदरी विशाल का दरबार, बंद हुए धाम के कपाट

शांता माता ने किया था शक्ति की आराधना
'श्रृंगी नारी' में आषाढ़ माह के अंतिम मंगलवार को बुढ़वा मंगल का मेला लगता है. माताजी को पूड़ी और हलवा का भोग लगाया जाता है. मान्यता है कि इसी दिन त्रेतायुग में मख धाम में पुत्रेष्टि यज्ञ का समापन हुआ था. इसके बाद राजा दशरथ को श्रीराम सहित चार पुत्रों की प्राप्ति हुई. इस दौरान यहां पर शांता माता ने 45 दिनों तक शक्ति की आराधना किया था.

यज्ञ के बाद ऋषि श्रृंगी अपनी पत्नी शांता को अपने साथ ले जाना चाहते थे, लेकिन शांता माता नहीं गईं. वर्तमान मंदिर में पिण्डी बनकर समां गईं. पुरातत्वविदों के सर्वेक्षणों में इस स्थान के ऊपरी सतह पर लाल मृदभाण्डों, भवन संरचना के अवशेष और ईंटों के टुकड़े प्राप्त हुए हैं.

Intro:डेस्क ध्यानार्थ: बाइट- विजुअल मोजो से भेजा जा रहा है. कृपया उठा लें।

बस्ती न्यूज रिपोर्ट
प्रशांत सिंह
9161087094
8317019190

बस्ती: रामायण और श्री राम के बारे में लोग तो जानते ही हैं और जाहिर है उन्हें इससे संबंधित कई रहस्यों के बारे में भी पता होगा. लेकिन अधिकतर लोग ऐसे हैं जो शायद ही ये जानते होंगे कि भगवान श्रीराम की एक बहन भी थीं, जिनका नाम शांता था. मान्यता अनुसार जनपद के परशुरामपुर ब्लॉक के श्रृंगी नारी में भगवान श्री राम की बहन माँ शांता की तपोस्थली है. यहां मंदिर में उनकी प्रतिमा उनके पति शृंग ऋषि के साथ विराजमान है.

पौराणिक कथाओं के अनुसार, शृंग ऋषि ऋष्यशृंग विभण्डक के पुत्र थे. ऋष्यशृंग ऋषि वहीं थे जिन्होंने दशरथ जी की पुत्र कामना के लिए पुत्र कामेष्टि यज्ञ करवाया था. जिस स्‍थान पर उन्होंने यज्ञ किया था, वह जगह अयोध्‍या से करीब 39 कि.मी पूर्व में थी और वहां आज भी उनका आश्रम है. इस जगह को आज लोग मखौड़ा धाम के नाम से जानते हैं.

Body:देवी शांता को लेकर मान्यता है कि राजा दशरथ ने अंगदेश के राजा रोमपद को अपनी बेटी शांता गोद दे दी थी. जब रोमपद पत्नी के साथ अयोध्‍या आए तो राजा दशरथ को मालूम चला कि उनकी कोई संतान नही हैं. तब राजा दशरथ ने शांता को उन्हें संतान स्वरूप दिया. इस प्रकार शांता अंगदेश की राजकुमारी बन जाती हैं. एक दिन अंगराज रोमपद अपनी गोद ली पुत्री शांता से विचार विमर्श कर रहे थे तब ही उनके दर पर एक ब्राह्मण याचक अपनी याचना लेकर आया लेकिन रोमपद अपनी वार्ता में इतने व्यस्त थे कि उन्होंने ब्राह्मण की याचना सुनी ही नहीं और ब्राह्मण को बिना कुछ लिए खाली हाथ जाना पड़ा. यह बात देवताओं के राजा इंद्र को बहुत बुरी लगी और उन्होंने वरुण देवता को अंगदेश में बारिश ना करने का हुक्म दिया. उस वर्ष अंगदेश में सुखा पड़ने से हाहाकार मच गया. इस समस्या से निजात पाने के लिये रोमपद ऋषि शृंग के पास जाते हैं. और उनसे वर्षा की समस्या कहते हैं तब ऋषि श्रृंग रोमपद को यज्ञ करने को कहते हैं. ऋषि श्रृंग के कहनुसार यज्ञ किया जाता हैं पुरे विधान से संपन्न होने के बाद अंग देश में वर्षा होती हैं और सूखे की समस्या खत्म होती हैं. ऋषि श्रृंग से प्रसन्न होकर अंगराज रोमपद ने अपनी पुत्री शांता का विवाह ऋषि श्रृंग से कर दिया.

श्रृंगी नारी में आषाढ़ माह के अन्तिम मंगलवार को बुढ़वा मंगल का मेला लगता है. माताजी को पूड़ी व हलवा का भोग लगाया जाता है. मान्यता है कि इसी दिन त्रेतायुग में मख धाम में पुत्रेष्टि यज्ञ का समापन हुआ था. जिसके बाद श्रीराम और तीन भाई का उद्भव हुआ था. इस दौरान यहां पर शान्ता माता ने 45 दिनों तक शक्ति की अराधना किया था. यज्ञ के बाद ऋषि श्रृंगी अपनी पत्नी शान्ता को अपने साथ ले जाना चाहते थे. लेकिन शांता मां नहीं गई और वर्तमान मंदिर में पिण्डी बनकर समां गयी. पुरातत्वविदों के सर्वेक्षणों में इस स्थान के ऊपरी सतह पर लाल मृदभाण्डों, भवन संरचना के अवशेष तथा ईंटों के टुकड़े प्राप्त हुए हैं.

बाइट...पुजारी
बाइट...स्थानीय, सीतारामConclusion:
Last Updated : Dec 1, 2019, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.