हैदराबाद : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोरोना वायरस से अब तक 48,49,585 लाख लोग उबर चुके हैं. इसके साथ ही देश में रिकवरी रेट 82.14 प्रतिशत हो गया है.
बता दें पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 86,052 मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 59,03,933 हो गए. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,089 लोगों की मौतें हुईं, जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 93,379 तक पहुंच चुका है.
आईसीएमआर के अनुसार, 24 सितंबर तक कुल 7,02,69,975 नमूनों का परीक्षण किया गया है. शुक्रवार को 13,41,535 नमूनों का परीक्षण किया गया है.