ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार केंद्रीय बलों के जरिए संघीय ढांचे पर कर रही हमला : कांग्रेस - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा है कि सीबीआई, डीआरआई और आईटी के दुरुपयोग के बाद अब उसने केंद्रीय सुरक्षा बलों को भी इसमें शामिल कर लिया है. साथ ही कांग्रेस ने मोदी सरकार पर संघीय ढांचे को बार-बार चोट पहुंचाने का भी आरोप लगाया है.... पढ़ें पूरी खबर

etvbharat
रणदीप सुरजेवाला
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 1:58 AM IST

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया सहित भूपेश बघेल के करीबियों के यहां आयकर विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है, जिसको लेकर कांग्रेल भाजपा पर हमलावर हो गई है.

इस विषय पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार ने विरोधी दलों की सरकार वाले राज्यों में केंद्रीय जांच एजेंसियों के साथ अपने कथित गठबंधन में अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को भी शामिल करने का कुत्सित प्रयास किया है. उन्होंने कहा, 'सीबीआई, डीआरआई और आईटी के गठबंधन में केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ को भी जबरन शामिल करने का कुत्सित प्रयास किया है.'

प्रेस वार्ता करते सुरजेवाला.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आयकर विभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ में मारे गए छापे से साबित हो रहा है कि केंद्र सरकार अपने घोटालों से घबरा गई है, 36000 करोड़ के नान घोटाले की डायरी पकड़ी गई है.

इन पैसों को बीजेपी के दिल्ली मुख्यालय और नागपुर भेजा जा रहा था. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमन सिंह के बेटे जो बीजेपी के सांसद भी हैं.

उनका पनामा पेपर्स में भी नाम आने के बाद भी केंद्र सरकार ने कोई जांच नहीं कराई. इसी मामले की जांच वर्तमान भूपेश बघेल सरकार करा रही थी. इसे रोकने के लिए केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ को जबरन अपने नापाक गठबंधन में शामिल कर आयकर विभाग की छापेमारी का सहारा लिया है.

पढ़ें : राज्यसभा की राह देख रहे कांग्रेस नेताओं की लंबी है फेहरिस्त, लेकिन सीटें सीमित

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पी.एल. पूनिया ने कहा, 'राज्य में आयकर विभाग की पिछले चार दिनों से जारी छापेमारी दुर्भाग्यपूर्ण है और भाजपा सरकार ने सोची समझी रणनीति के तहत यह कार्रवाई की है.' उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन को जानकारी दिए बिना ही की जा रही इस कार्रवाई में सीआरपीएफ को भी बीच में लाया गया है, यह संघीय ढांचे पर हमला है.

पूनिया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में 36 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. पिछली सरकार के 21 घोटालों की सूची है, जिसकी जांच चल रही है.

उन्होंने कहा कि पुलिस को मिली डायरी में पिछली सरकार के भ्रष्टाचार का पैसा नागपुर और दिल्ली भेजे जाने का विवरण दिया गया है. भाजपा के इसी भ्रष्टाचार के कारण राज्य की जनता ने चुनाव में भाजपा को सिरे से नकार दिया.

पूनिया ने कहा कि इससे साफ है कि आयकर विभाग की कार्रवाई पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. भाजपा ने छत्तीसगढ़ में जनता द्वारा नकारे जाने से परेशान होकर भूपेश बघेल सरकार को डराने के लिए यह कार्रवाई की है. उन्होंने कहा, 'हम इस कार्रवाई को चुनौती के रूप में देखेंगे.'

यह भी पढ़ें-दिल्ली हिंसा : अमर्त्य सेन बोले- 'अल्पसंख्यकों को किया गया प्रताड़ित, पुलिस रही विफल'

आयकर विभाग की कार्रवाई से जुड़े एक सवाल के जवाब में सुरजेवाला ने कहा कि इसके तमाम कानूनी पहलुओं पर राय मशविरा करने के बाद कांग्रेस आगे की रणनीति तय करेगी. तीन चौथाई बहुमत से चुनी सरकार को केंद्र सरकार नहीं गिरा सकती, इसलिए आयकर विभाग की छापेमारी का इस्तेमाल किया जा रिहा है.

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया सहित भूपेश बघेल के करीबियों के यहां आयकर विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है, जिसको लेकर कांग्रेल भाजपा पर हमलावर हो गई है.

इस विषय पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार ने विरोधी दलों की सरकार वाले राज्यों में केंद्रीय जांच एजेंसियों के साथ अपने कथित गठबंधन में अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को भी शामिल करने का कुत्सित प्रयास किया है. उन्होंने कहा, 'सीबीआई, डीआरआई और आईटी के गठबंधन में केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ को भी जबरन शामिल करने का कुत्सित प्रयास किया है.'

प्रेस वार्ता करते सुरजेवाला.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आयकर विभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ में मारे गए छापे से साबित हो रहा है कि केंद्र सरकार अपने घोटालों से घबरा गई है, 36000 करोड़ के नान घोटाले की डायरी पकड़ी गई है.

इन पैसों को बीजेपी के दिल्ली मुख्यालय और नागपुर भेजा जा रहा था. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमन सिंह के बेटे जो बीजेपी के सांसद भी हैं.

उनका पनामा पेपर्स में भी नाम आने के बाद भी केंद्र सरकार ने कोई जांच नहीं कराई. इसी मामले की जांच वर्तमान भूपेश बघेल सरकार करा रही थी. इसे रोकने के लिए केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ को जबरन अपने नापाक गठबंधन में शामिल कर आयकर विभाग की छापेमारी का सहारा लिया है.

पढ़ें : राज्यसभा की राह देख रहे कांग्रेस नेताओं की लंबी है फेहरिस्त, लेकिन सीटें सीमित

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पी.एल. पूनिया ने कहा, 'राज्य में आयकर विभाग की पिछले चार दिनों से जारी छापेमारी दुर्भाग्यपूर्ण है और भाजपा सरकार ने सोची समझी रणनीति के तहत यह कार्रवाई की है.' उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन को जानकारी दिए बिना ही की जा रही इस कार्रवाई में सीआरपीएफ को भी बीच में लाया गया है, यह संघीय ढांचे पर हमला है.

पूनिया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में 36 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. पिछली सरकार के 21 घोटालों की सूची है, जिसकी जांच चल रही है.

उन्होंने कहा कि पुलिस को मिली डायरी में पिछली सरकार के भ्रष्टाचार का पैसा नागपुर और दिल्ली भेजे जाने का विवरण दिया गया है. भाजपा के इसी भ्रष्टाचार के कारण राज्य की जनता ने चुनाव में भाजपा को सिरे से नकार दिया.

पूनिया ने कहा कि इससे साफ है कि आयकर विभाग की कार्रवाई पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. भाजपा ने छत्तीसगढ़ में जनता द्वारा नकारे जाने से परेशान होकर भूपेश बघेल सरकार को डराने के लिए यह कार्रवाई की है. उन्होंने कहा, 'हम इस कार्रवाई को चुनौती के रूप में देखेंगे.'

यह भी पढ़ें-दिल्ली हिंसा : अमर्त्य सेन बोले- 'अल्पसंख्यकों को किया गया प्रताड़ित, पुलिस रही विफल'

आयकर विभाग की कार्रवाई से जुड़े एक सवाल के जवाब में सुरजेवाला ने कहा कि इसके तमाम कानूनी पहलुओं पर राय मशविरा करने के बाद कांग्रेस आगे की रणनीति तय करेगी. तीन चौथाई बहुमत से चुनी सरकार को केंद्र सरकार नहीं गिरा सकती, इसलिए आयकर विभाग की छापेमारी का इस्तेमाल किया जा रिहा है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 1:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.