ETV Bharat / bharat

फिरौती के लिए की थी फायरिंग, छह आरोपी गिरफ्तार - बाबरपुर में फायरिंग के आरोपी गिरफ्तार

यमुनापार के बाबरपुर इलाके में आधा दर्जन लड़कों ने एक शख्स को धमकाते हुए फायरिंग की. इनका वीडियो वेलकम क्षेत्र में वायरल हो रहा है. हालांकि, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 1:58 PM IST

नई दिल्ली : यमुनापार के वेलकम इलाके में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें आधा दर्जन लड़के बाबरपुर इलाके में जबरन वसूली के लिए एक शख्स को धमकाने के लिए फायरिंग कर रहे हैं. हालांकि, अब पुलिस ने फायरिंग की करतूत को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड समेत आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रोटेक्शन मनी की मांग की थी

इन आरोपियों ने मंडोली जेल में बंद एक अपराधी के नाम पर एक शख्स से प्रोटेक्शन मनी के नाम पर बीस हजार रुपये की डिमांड की थी. पीड़ित ने पैसे देने में आनाकानी की, तो आरोपी पीड़ित की गली में पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद इन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी. आरोपी इतने पर भी नहीं माने. इन्होंने कई घरों के दरवाजों पर लातें मारी और फिर गोलियां चलाते हुए फरार हो गए.

फिरौती के लिए की थी फायरिंग

पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की, तो पुलिस भी हरकत में गई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फायरिंग की घटना के मास्टरमाइंड फैसल त्यागी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पांच अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इसमें एक नाबालिग भी शामिल है.

पढ़ें :- एंटीलिया मामला : तिहाड़ जेल से बरामद हुआ संदिग्ध मोबाइल, जांच में जुटी स्पेशल सेल

पिस्टल, कारतूस व स्कूटी बरामद

उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी संजय कुमार सेन के मुताबिक, मामले में पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक पिस्टल, कारतूस और एक स्कूटी भी बरामद की गई है.

बताया जाता है कि पीड़ित ई-रिक्शा किराए पर चलाता है. उसके मुताबिक, आरोपी ने खुद को जेल में बंद शातिर अपराधी वसीम फौजी का गुर्गा बताते हुए प्रोटेक्शन मनी वसूलने के लिए धमकाया था. पुलिस ने वारदात में शामिल सादिक उर्फ फैसल त्यागी, शाहरुख, समीर, शफीक, सुहैल और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है.

नई दिल्ली : यमुनापार के वेलकम इलाके में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें आधा दर्जन लड़के बाबरपुर इलाके में जबरन वसूली के लिए एक शख्स को धमकाने के लिए फायरिंग कर रहे हैं. हालांकि, अब पुलिस ने फायरिंग की करतूत को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड समेत आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रोटेक्शन मनी की मांग की थी

इन आरोपियों ने मंडोली जेल में बंद एक अपराधी के नाम पर एक शख्स से प्रोटेक्शन मनी के नाम पर बीस हजार रुपये की डिमांड की थी. पीड़ित ने पैसे देने में आनाकानी की, तो आरोपी पीड़ित की गली में पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद इन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी. आरोपी इतने पर भी नहीं माने. इन्होंने कई घरों के दरवाजों पर लातें मारी और फिर गोलियां चलाते हुए फरार हो गए.

फिरौती के लिए की थी फायरिंग

पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की, तो पुलिस भी हरकत में गई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फायरिंग की घटना के मास्टरमाइंड फैसल त्यागी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पांच अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इसमें एक नाबालिग भी शामिल है.

पढ़ें :- एंटीलिया मामला : तिहाड़ जेल से बरामद हुआ संदिग्ध मोबाइल, जांच में जुटी स्पेशल सेल

पिस्टल, कारतूस व स्कूटी बरामद

उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी संजय कुमार सेन के मुताबिक, मामले में पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक पिस्टल, कारतूस और एक स्कूटी भी बरामद की गई है.

बताया जाता है कि पीड़ित ई-रिक्शा किराए पर चलाता है. उसके मुताबिक, आरोपी ने खुद को जेल में बंद शातिर अपराधी वसीम फौजी का गुर्गा बताते हुए प्रोटेक्शन मनी वसूलने के लिए धमकाया था. पुलिस ने वारदात में शामिल सादिक उर्फ फैसल त्यागी, शाहरुख, समीर, शफीक, सुहैल और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.