मोदी सरकार के आठ साल बेमिसाल रहे, देश में चौतरफा विकास हुआ: सांसद संतोष पांडेय - देश में चौतरफा विकास हुआ
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय (Modi government completes eight years) ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार के भ्रष्टाचार की वजह से ( Rajnandgaon MP Santosh Pandey) राजनांदगांव में धीरी प्रोजेक्ट का काम पूरा नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि इसका मुद्दा मैने संसद में उठाया है. लोकसभा में प्रश्न पूछा गया है. प्रदेश सरकार ने धीरी प्रोजेक्ट में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि राजनांदगांव के धीरी गांव (MP Santosh Pandey told achievements of Modi government) में धीरी प्रोजेक्ट बनाया गया. 24 गांव को पानी देने के लिए नाबार्ड के (santosh pandey says Corruption happened in Dheere project) तहत योजना बनाई गई थी और इस योजना में जमकर भ्रष्टाचार हुआ. 28 करोड़ की योजना में 42 करोड़ रुपए खर्च हुए फिर भी बहुत से गांव के लोगों को पानी नहीं मिल पाया जिसकी शिकायत लगातार की जा रही है. संतोष पांडेय ने कहा कि मोदी सरकार में चौतरफा विकास हो रहा है. जनहित के कार्य के साथ-साथ अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्र में भी विकास की इबारत देखी गई है.