ग्राम सरकार: जानिए केशलूर ग्राम पंचायत का हाल - condition of Keshlur Gram Panchayat
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5830676-thumbnail-3x2-keshrul---copy.jpg)
जगदलपुर: केशलूर ग्राम पंचायत में कुल 16 सौ मतदाता है और पिछले 25 सालों से भाजपा के प्रत्याशी हरी कश्यप इस पंचायत से चुनाव जीतते आ रहे हैं. इस गांव में प्रमुख समस्या सड़क,बिजली और पानी की है. इसके अलावा सरकारी योजना का लाभ लंबे समय से इन ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. इस बात इस पंचायत चुनाव में कुल 3 प्रत्याशी मैदान में है.