पंडरिया में जोगी कांग्रेस का प्रदर्शन, ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने की मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
कवर्धा: जनता जोगी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी एक दिवसीय प्रवास पर पंडरिया पहुंचे. इस दौरान JCCJ के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. पंडरिया क्षेत्र के किसानों व ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने को लेकर जोगी कांग्रेस के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का घेराव (Demand to solve problems of villagers in Pandariya) किया. जोगी कांग्रेस ने 7 मांगे रखी हैं. जिसमें सड़क, बिजली, पानी, प्रधनमंत्री आवास योजना , किसानों को नया शेयर व किसानों की गन्ने की रिकवरी राशि सहित अन्य स्थानीय मुद्दे शामिल हैं. जोगी कांग्रेस के द्वारा पंडरिया के गांधी चौक में कार्यकर्ताओं, महिलाओं व जनप्रतिनिधि के साथ सभा का आयोजन किया गय. वे सभी गांधी चौक से एसडीएम कार्यालय तक गये. घेराव को लेकर पुलिस बल वह जोगी कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. काफी समझाइश के बाद भी जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व अमित जोगी ने गेट के सामने बैठकर नारेबाजी की. तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए जल्द से जल्द मांगों को पूरी करने की मांग पर अड़ गए. उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी. जनता जोगी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस के भूपेश बघेल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि "भूपेश बघेल की सरकार किसानों के साथ छल कर रही है."