बिलासपुर: पूरे छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत वोटिंग हो रही है. सुबह 8 बजे से वोटिंग प्रक्रिया चली जो शाम पांच तक जारी रही. बिलासपुर में भी नगरीय निकाय चुनाव के तहत वोटिंग हुई. इस दौरान मतदान करने के लिए शहर की जनता ने अपने निर्धारित बूथों का रुख किया और वहां वोटिंग की. बिलासपुर शहर के हीरानगर सिरगिट्टी इलाके में मतदान केंद्र पर सुविधाओं की कमी दिखी. यहां के वोटरों को काफी दिक्कत उठानी पड़ी. खासकर के बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को दिक्कत का सामना करना पड़ा.
"व्हील चेयर की सुविधा नहीं": हीरानगर सिरगिट्टी के मतदान केंद्र पर बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को व्हील चेयर की सुविधा नहीं मिली. ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची और बूथ का जायजा लिया. यहां लोगों से बात की तो लोगों ने कई परेशानियां गिनाई. उनमें सबसे ज्यादा दिक्कत व्हील चेयर को लेकर दिखी. व्हील चेयर की सुविधा नहीं मिलने से दिव्यांग और बुजुर्ग वोटरों को चलने में और वोटिंग केंद्र तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई. कई बीमार वोटर भी पहुंचे. उन्हें व्हील चेयर नहीं मिलने से चलने में काफी परेशानी हुई.
यहां पर व्हील चेयर की व्यवस्था नहीं है. हम परिवार के बुजुर्ग सदस्य को लेकर आए हैं. काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है- वोटर
मतदाता व्यवस्था से दिखे नाराज: हीरानगर के वोटिंग केंद्र पर प्रशासन की व्यवस्था से लोग नाराज दिखे. ईटीवी भारत की टीम ने लोगों को समझाया और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया. उसके बाद इस मसले पर ईटीवी भारत ने मतदान केंद्र पर मौजूद अधिकारी से बात की. उन्होंने कई तरह की परेशानियों का साझा किया. वोटरों को हो रही समस्या पर बात करने के लिए वो ज्यादा उत्सुक नहीं दिखे. कई सवालों को वो टालते नजर आए