बलरामपुर रामानुजगंज: नगर पालिका चुनाव के लिए लोगों ने जमकर मतदान किया. बलरामपुर रामानुजगंज में शाम 5 बजे तक रिकार्ड 79.62% वोटिंग दर्ज की गई. सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए लोगों की लंबी लंबी कतारें लगी रही. युवा और बुजुर्ग वोटरों में सबसे ज्यादा उत्साह मतदान को लेकर नजर आया. मतदान केंद्रों पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर युवाओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली. वोटिंग के बाद युवा सेल्फी प्वाइंट पर अपनी तस्वीर लेते हुए नजर आए.
जबरदस्त मतदान: शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद अब जनता और जनप्रतिनिधियों को नतीजों का इंतजार है. 15 फरवरी को वोटों की गिनती की जाएगी. दोपहर तक नतीजे सामने आ जाएंगे. मतदान खत्म होने के बाद भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम मशीनों को जमा करा दिया गया है. निर्वाचन आयोग अब आगे की तैयारियों में जुट गया है.
5 बजे तक 79.62% हुआ मतदान: बलरामपुर जिले के दो नगर पालिका और तीन नगर पंचायतों में अध्यक्ष और पार्षदों के चुनाव के लिए आज मतदान किया गया. जिसमें बलरामपुर में 80.16% रामानुजगंज में 78.19% नगर पंचायत राजपुर में 83.95% नगर पंचायत कुसमी में 77.72% और नगर पंचायत वाड्रफनगर में 81.47% मतदान हुआ है. जिले में टोटल 79.62% मतदान हुआ है. हालांकि अंतिम आंकड़े जारी होने के बाद मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है.