रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव का मतदान खत्म हो चुका है. ईवीएम में प्रत्याशियों की किस्मत कैद हो चुकी है. मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सभी को नतीजों का इंतजार है. सुबह 8:00 से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई जो शाम 5:00 बजे तक चली. मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला. रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ दुर्गा कॉलेज में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
बीजेपी सांसद ने किया दावा: मीडिया से बात करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस को अपनी हार सामने दिख रही है इसलिए कांग्रेस EVM पर आरोप लगा रही है. जनता ने जिस प्रकार से दिल्ली में मोदी को बिठाया है. छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को बैठाया है ठीक उसी तरह प्रदेश के नगर निगम में कमल फूल के महापौर बनेंगे.
केंद्र में जनता ने मोदी जी को बैठाया है. छत्तीसगढ़ की जनता ने विष्णु देव साय को मौका दिया है. ठीक उसी तरह से अब रायपुर नगर निगम में कमल फूल के चुने हुए महापौर बैठेंगे - बृजमोहन अग्रवाल, बीजेपी सांसद, रायपुर
EVM को लेकर कांग्रेस पर निशाना: कांग्रेस ने जिस तरह से ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए उसपर बीजेपी सांसद ने खेद जाहिर किया. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मशीन तो आखिर मशीन है. थोड़ी बहुत तो उसमें खराब आती रहती है. तकनीकी कमियों को समय रहते सुधार लिया गया. कांग्रेस को जब भी अपनी हार साफ साफ नजर आने लगती है वो ईवीएम को निशाना बनाने से नहीं चूकती.