ETV Bharat / state

किस पोलिंग बूथ पर पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा, क्यों नाराज थे मतदाता - PANDIT RAVI SHANKAR SHUKLA WARD

मतदाता इस बात से नाराज थे कि उनका नाम उनके ही वार्ड की लिस्ट से गायब है. जबकी वो सालों से वोट डाल रहे हैं.

Pandit Ravi Shankar Shukla Ward
नाराज थे मतदाता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 11, 2025, 10:03 PM IST

रायपुर: पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड नंबर 24 में मतदान के दौरान हंगामे के हालात बन गए. हंगामा कर रहे लोगों का आरोप था कि उनका वार्ड के वोटर लिस्ट में नाम नहीं है. मतदाताओं की दलील थी कि वो सालों से यहां मतदान करते आ रहे हैं, बावजूद उनका नाम नहीं हैं. हंगामे की खबर मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने मौके से हटा दिया. मतदान केंद्र के अधिकारी भी भीड़ को समझाते नजर आए.

पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड नंबर 24: हंगामे को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरु हो गया. कांग्रेस का आरोप था कि जान बूझकर मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है. जिन लोगों ने यहां लोकसभा और विधानसभा में वोट किया उनका नाम अचानक से दूसरे बूथ पर डाल दिया गया है. कांग्रेस का कहना था कि 700 से लेकर 800 लोगों के नाम इधर से उधर कर दिए गए हैं. बीजेपी का कहना था कुछ लोगों के नाम जरुर यहां नहीं मिल हैं लेकिन ऐसे लोगों की संख्या काफी कम है. कांग्रेस ने इस बात की शिकायत का भी मन बनाया है.

भीड़ को खदेड़ा (ETV Bharat)

आम आदमी पार्टी की शिकायत: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने भी कहा कि कुछ लोगों के नाम लिस्ट में नहीं मिले हैं. वोट डालने आए लोगों को जब अपना नाम नहीं मिला तो उन लोगों ने इसकी शिकायत की. बीजेपी का कहना था कि लिस्ट में तकनीकी या टाइपिंग एरर के चलते ये दिक्कत हुई होगी. जिनका नाम यहां नहीं मिला वो पास के बूथ में भी जाकर वोट कर सकते हैं. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोग बेवजह हंगामा कर रहे हैं.

79.62 फीसदी हुआ बलरामपुर रामानुजगंज में मतदान, सेल्फी प्वाइंट पर लगी युवाओं की भीड़
कोरबा महपौर पद के लिए मतदान खत्म, प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद
कोरबा नगर पालिका निगम के लिए मतदान जारी, बीजेपी और कांग्रेस ने किया अपनी अपनी जीत का दावा

रायपुर: पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड नंबर 24 में मतदान के दौरान हंगामे के हालात बन गए. हंगामा कर रहे लोगों का आरोप था कि उनका वार्ड के वोटर लिस्ट में नाम नहीं है. मतदाताओं की दलील थी कि वो सालों से यहां मतदान करते आ रहे हैं, बावजूद उनका नाम नहीं हैं. हंगामे की खबर मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने मौके से हटा दिया. मतदान केंद्र के अधिकारी भी भीड़ को समझाते नजर आए.

पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड नंबर 24: हंगामे को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरु हो गया. कांग्रेस का आरोप था कि जान बूझकर मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है. जिन लोगों ने यहां लोकसभा और विधानसभा में वोट किया उनका नाम अचानक से दूसरे बूथ पर डाल दिया गया है. कांग्रेस का कहना था कि 700 से लेकर 800 लोगों के नाम इधर से उधर कर दिए गए हैं. बीजेपी का कहना था कुछ लोगों के नाम जरुर यहां नहीं मिल हैं लेकिन ऐसे लोगों की संख्या काफी कम है. कांग्रेस ने इस बात की शिकायत का भी मन बनाया है.

भीड़ को खदेड़ा (ETV Bharat)

आम आदमी पार्टी की शिकायत: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने भी कहा कि कुछ लोगों के नाम लिस्ट में नहीं मिले हैं. वोट डालने आए लोगों को जब अपना नाम नहीं मिला तो उन लोगों ने इसकी शिकायत की. बीजेपी का कहना था कि लिस्ट में तकनीकी या टाइपिंग एरर के चलते ये दिक्कत हुई होगी. जिनका नाम यहां नहीं मिला वो पास के बूथ में भी जाकर वोट कर सकते हैं. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोग बेवजह हंगामा कर रहे हैं.

79.62 फीसदी हुआ बलरामपुर रामानुजगंज में मतदान, सेल्फी प्वाइंट पर लगी युवाओं की भीड़
कोरबा महपौर पद के लिए मतदान खत्म, प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद
कोरबा नगर पालिका निगम के लिए मतदान जारी, बीजेपी और कांग्रेस ने किया अपनी अपनी जीत का दावा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.