अग्निपथ योजना पर कांग्रेस युवाओं को बरगला रही- सौरभ सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
गौरेला पेंड्रा मरवाही: अग्निपथ योजना के विभिन्न पहलुओं को विस्तार से बताने के लिये भारतीय जनता पार्टी गौरेला पेण्ड्रा मरवाही द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अकलतरा से बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सेना का राजनीतिकरण कर रही है. अग्निपथ योजना के खिलाफ देश में अराजकता फैलाने का सौरभ सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के माध्यम से लगभग छह लाख अग्निवीरों की भर्ती होने जा रही है .इस योजना की अनुशंसा 1971 से विभिन्न समितियों द्वारा की जाती रही है. किंतु कोई भी सरकार इस योजना को चालू नही कर पाई. विश्व के विभिन्न देशों में यह योजना पहले से ही चल रही है. इस योजना को सेना के तीनों अंगों की सहमति है और उन्होंने इसे देश की सुरक्षा के लिये आवश्यक बताया.सौरभ सिंह ने कहा की सेना में भर्ती के बाद युवाओं में अनुशासन आयेगा.उन्होंने बताया की सेना में अधिकारियों के पदों में लगभग 11,000 भर्ती होती है. उसमें कोई परिवर्तन नही आयेगा. कांग्रेस सेना का राजनीतिकरण कर रही है. कांग्रेस इसके खिलाफ आंदोलन करके देश को अराजकता के माहौल में ले जाना चाहती है.