कोई भी पटवारी तंग करे तो मुझे बताएं: भूपेश बघेल - भूपेश बघेल का रघुनाथपुर दौरा
🎬 Watch Now: Feature Video
विधानसभावार दौरे के दौरान तीसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर पहुंचे. यहां उन्होंने जनचौपाल लगाकर आमजनों की समस्याएं सुनी. सीएम ने ग्रामीणों की समस्या जल्द से जल्द सुलझाने कलेक्टर को निर्देश दिया. जनचौपाल के दौरान ग्रामीणों ने सीएम से केनवारी गांव में पदस्थ पटवारी पन्नालाल सोनवानी के काम के बदले रिश्वत लेने की शिकायत की. जिस पर सीएम ने तुरंत एक्शन लेते हुए पटवारी को सस्पेंड कर दिया. मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि 'कोई भी पटवारी अगर आपको तंग करता है तो मुझे बताएं'. मुख्यमंत्री ने पटवारी पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिए. विधानसभा वार दौरे के दौरान भूपेश बघेल एक्शन मोड पर दिख रहे हैं. इससे पहले कुसमी के सीएमओ को भी सस्पेंड कर चुके हैं. गुरुवार को सनावल में जनचौपाल के दौरान जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता उमाशंकर सिंह की शिकायत मिलने पर उन्हें भी सस्पेंड कर दिया था.
TAGGED:
भूपेश बघेल का रघुनाथपुर दौरा