दीये बनाने वाले भी मना सकें दीपावली इसलिए अपनाया वोकल फॉर लोकल का फार्मूला - Local for Vocal Formula adopted
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा (Sarguja) में लोकल से वोकल (Local to vocal) वाली दीपावली (Dipawali) का नजारा साफ तौर पर दिख रहा है. बाजारों (Market) में मिट्टी के दिये (Diya) से लेकर छोटी-बड़ी मूर्तियों की दुकानें सज चुकी है. इन दुकानों में खरीदार भी आने लग गये हैं. खास बात तो ये है कि इस बाजार में मिट्टी के दिये से लेकर बड़ी और छोटी मूर्तियां लोगो के बजट में मिल रही है. देखिए सरगुजा से देश दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट..