ETV Bharat / state

रायपुर से प्रयागराज जा रही बस का गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक्सीडेंट, कंडक्टर की मौत, कई घायल - BUS ACCIDENT CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सीमा पर गौरेला पेंड्र मरवाही में बस और ट्रेलर की टक्कर हो गई.

BUS ACCIDENT CHHATTISGARH
प्रयागराज बस एक्सीडेंट (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 19, 2025, 10:32 AM IST

Updated : Feb 19, 2025, 2:28 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: रायपुर से प्रयागराज जा रही एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस रोड किनारे खड़े ट्रेलर ट्रक से टकरा गई. वेंकटनगर और खैरझिठी गांव के पास ये एक्सीडेंट हुआ. हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर मौत हो गई. 23 यात्री घायल हैं. यात्रियों के मुताबिक बस में 32 से 33 लोग सवार थे.

रायपुर से प्रयागराज जा रहे थे यात्री: रायपुर से रात 11 बजे महिंद्रा ट्रेवल्स की यात्री बस से कई यात्री प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए निकले. रात भर सफर तय कर सुबह लगभग 5 बजे के आसपास गौरेला पेंड्रा मरवाही पहुंचे. यहां रोड किनारे एक चाय दुकान पर बस ड्राइवर ने गाड़ी रोकी. सभी यात्री वहां फ्रेश हुए और चाय पी. यात्रियों के मुताबिक चाय दुकान पर बस का ड्राइवर बदल गया. रायपुर से जो ड्राइवर बस चलाकर आ रहा था, वो वहीं रुक गया. उसके बाद दूसरा ड्राइवर पेंड्रा से बस चलाने लगा. गाड़ी कुछ दूर आगे बढ़ी ही थी कि छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सीमा पर जीरो बॉर्डर क्षेत्र में बस, कोयला से लोड खड़े ट्रेलर से टकरा गई.

रायपुर से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस का एक्सीडेंट (ETV Bharat Chhattisgarh)

बस कंडक्टर की मौत: इस सड़क हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम संतोष गुप्ता है, जो सुपेला भिलाई का रहने वाला है. बस चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. एक्सीडेंट के बाद मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हाइवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी.

रायपुर से प्रयागराज के लिए निकले थे. ड्राइवर काफी स्पीड गाड़ी चला रहा था. पेंड्रा में चाय की दुकान पर ड्राइवर बदल गया. इसके बाद ड्राइवर नया लग रहा था. ट्रेलर खड़ी थी. पीछे से बस ड्राइवर ने ट्रेलर में ठोकर मार दी. बस में लगभग 32 यात्री मौजूद थे-अशोक गडेवाल, यात्री, रायपुर

पेंड्रा से थोड़ा सा आगे बस बढ़ी थी. इसी दौरान बस ड्राइवर ने खड़ी ट्रेलर को ठोंक दिया. एक आदमी की मौत हुई है-प्रखर पांडेय, यात्री रायपुर

छत्तीसगढ़ और एमपी पुलिस ने संभाला मोर्चा: घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, एसडीएम पेंड्रा रोड अमित बैक, एसडीओपी श्याम सिदार सहित मध्यप्रदेश के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. फिर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. घटना के बाद बस ड्राइवर फरार है.

Raipur to Prayagraj Bus Accident
प्रयागराज जा रहे थे यात्री (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोयला लोड ट्रेलर खराब होने के बाद छत्तीसगढ़ एमपी बॉर्डर पर खड़ा था. इसी ट्रेलर से रायपुर से आ रही बस टकरा गई. कई लोगों के घायल होने की सूचना है. पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है. घायलों को वेंकटनगर अस्पताल में भर्ती किया गया. कई घायलों को अनूपपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बस स्टाफ की मौत हुई है-श्याम सिदार, एसडीओपी, पेंड्रारोड

सड़क हादसे में घायलों के नाम

1. कलावती सोनी पत्नी उमाशंकर चौहान, 54 वर्ष, सुकमा

2. उमाशंकर पिता यज्ञ नारायण, उम्र 62 वर्ष, सुकमा

3. गौरी शंकर पिता उमाशंकर, 24 वर्ष, सुकमा

4. आनंद कुमार पिता गुडुईयर, 22 वर्ष, सुकमा

5. शांति पत्नी विजय सिंह, उम्र 75 वर्ष, सुकमा

6. एसवी रमन पिता नवा सिंह, उम्र 38 वर्ष, परवाईपुरम

7. श्रीनिवास पिता मनभाव, 32 वर्ष, रायपुर

8. यस पिता सतीश, 28 वर्ष, रायपुर

9. नितेश पिता सूर्य प्रताप, 21 वर्ष, प्रयागराज

10. कुलदीप पिता रणछोर, 22 वर्ष, रायपुर

11. शुक्लवाय पत्नी वेंकटेश, 50 वर्ष, कोंटा

12. राजेश्वरी पत्नी कन्हैया, 50 वर्ष, चिंताराल

13. निर्मला पत्नी राम सिया साहू, उम्र 50 वर्ष, सुकमा

14. सियाराम पिता रामप्रताप, उम्र 65 वर्ष, सुकमा

15. सौरभ साहू पिता लेखवा, उम्र 32 वर्ष, रायपुर

16. संजय कुमार साहू पिता गोपीनाथ, 50 वर्ष, रायपुर

17. देवाशीष साहू पिता दुर्योधन, 40 वर्ष, रायपुर

18. राम सिया साहू पिता रामप्रताप, 60 वर्ष, सुकमा

19. ओंकार पांडे पिता स्वर्गीय राम विशाल, उम्र 43 वर्ष, रायपुर

20. पदमा पत्नी श्रीनिवास राव, उम्र 54 वर्ष, विशाखापट्टनम

21. सुनील पिता श्रीनिवासराव, उम्र 28 वर्ष, विशाखापट्टनम

22. मनगामा पत्नी स्वर्गीय रमेश, उम्र 50 वर्ष, विशाखापट्टनम

23. मोहन पिता रमेश, उम्र 50 वर्ष, विशाखापट्टनम शामिल

यात्रियों ने बस ड्राइवर पर लगाया लापरवाही का आरोप: यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर से बार बार कहने के बाद भी वह गाड़ी की स्पीड कम नहीं कर रहा था, जिससे ये हादसा हुआ. एक्सीडेंट के बाद छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सीमा पर दोनों तरफ गाड़ियों का जाम लग गया. जिसे पुलिस प्रशासन ने खुलवाया.

छत्तीसगढ़ में अब दुकानें 24X7 खुली रह सकेंगी, नया दुकान और स्थापना अधिनियम लागू
छत्तीसगढ़ में हादसों का रविवार, रायपुर में ट्रक ड्राइवर जिंदा जला, जीपीएम में बाइक सवार की मौत
दुर्ग में सनकी युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस हुई परेशान

गौरेला पेंड्रा मरवाही: रायपुर से प्रयागराज जा रही एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस रोड किनारे खड़े ट्रेलर ट्रक से टकरा गई. वेंकटनगर और खैरझिठी गांव के पास ये एक्सीडेंट हुआ. हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर मौत हो गई. 23 यात्री घायल हैं. यात्रियों के मुताबिक बस में 32 से 33 लोग सवार थे.

रायपुर से प्रयागराज जा रहे थे यात्री: रायपुर से रात 11 बजे महिंद्रा ट्रेवल्स की यात्री बस से कई यात्री प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए निकले. रात भर सफर तय कर सुबह लगभग 5 बजे के आसपास गौरेला पेंड्रा मरवाही पहुंचे. यहां रोड किनारे एक चाय दुकान पर बस ड्राइवर ने गाड़ी रोकी. सभी यात्री वहां फ्रेश हुए और चाय पी. यात्रियों के मुताबिक चाय दुकान पर बस का ड्राइवर बदल गया. रायपुर से जो ड्राइवर बस चलाकर आ रहा था, वो वहीं रुक गया. उसके बाद दूसरा ड्राइवर पेंड्रा से बस चलाने लगा. गाड़ी कुछ दूर आगे बढ़ी ही थी कि छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सीमा पर जीरो बॉर्डर क्षेत्र में बस, कोयला से लोड खड़े ट्रेलर से टकरा गई.

रायपुर से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस का एक्सीडेंट (ETV Bharat Chhattisgarh)

बस कंडक्टर की मौत: इस सड़क हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम संतोष गुप्ता है, जो सुपेला भिलाई का रहने वाला है. बस चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. एक्सीडेंट के बाद मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हाइवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी.

रायपुर से प्रयागराज के लिए निकले थे. ड्राइवर काफी स्पीड गाड़ी चला रहा था. पेंड्रा में चाय की दुकान पर ड्राइवर बदल गया. इसके बाद ड्राइवर नया लग रहा था. ट्रेलर खड़ी थी. पीछे से बस ड्राइवर ने ट्रेलर में ठोकर मार दी. बस में लगभग 32 यात्री मौजूद थे-अशोक गडेवाल, यात्री, रायपुर

पेंड्रा से थोड़ा सा आगे बस बढ़ी थी. इसी दौरान बस ड्राइवर ने खड़ी ट्रेलर को ठोंक दिया. एक आदमी की मौत हुई है-प्रखर पांडेय, यात्री रायपुर

छत्तीसगढ़ और एमपी पुलिस ने संभाला मोर्चा: घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, एसडीएम पेंड्रा रोड अमित बैक, एसडीओपी श्याम सिदार सहित मध्यप्रदेश के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. फिर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. घटना के बाद बस ड्राइवर फरार है.

Raipur to Prayagraj Bus Accident
प्रयागराज जा रहे थे यात्री (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोयला लोड ट्रेलर खराब होने के बाद छत्तीसगढ़ एमपी बॉर्डर पर खड़ा था. इसी ट्रेलर से रायपुर से आ रही बस टकरा गई. कई लोगों के घायल होने की सूचना है. पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है. घायलों को वेंकटनगर अस्पताल में भर्ती किया गया. कई घायलों को अनूपपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बस स्टाफ की मौत हुई है-श्याम सिदार, एसडीओपी, पेंड्रारोड

सड़क हादसे में घायलों के नाम

1. कलावती सोनी पत्नी उमाशंकर चौहान, 54 वर्ष, सुकमा

2. उमाशंकर पिता यज्ञ नारायण, उम्र 62 वर्ष, सुकमा

3. गौरी शंकर पिता उमाशंकर, 24 वर्ष, सुकमा

4. आनंद कुमार पिता गुडुईयर, 22 वर्ष, सुकमा

5. शांति पत्नी विजय सिंह, उम्र 75 वर्ष, सुकमा

6. एसवी रमन पिता नवा सिंह, उम्र 38 वर्ष, परवाईपुरम

7. श्रीनिवास पिता मनभाव, 32 वर्ष, रायपुर

8. यस पिता सतीश, 28 वर्ष, रायपुर

9. नितेश पिता सूर्य प्रताप, 21 वर्ष, प्रयागराज

10. कुलदीप पिता रणछोर, 22 वर्ष, रायपुर

11. शुक्लवाय पत्नी वेंकटेश, 50 वर्ष, कोंटा

12. राजेश्वरी पत्नी कन्हैया, 50 वर्ष, चिंताराल

13. निर्मला पत्नी राम सिया साहू, उम्र 50 वर्ष, सुकमा

14. सियाराम पिता रामप्रताप, उम्र 65 वर्ष, सुकमा

15. सौरभ साहू पिता लेखवा, उम्र 32 वर्ष, रायपुर

16. संजय कुमार साहू पिता गोपीनाथ, 50 वर्ष, रायपुर

17. देवाशीष साहू पिता दुर्योधन, 40 वर्ष, रायपुर

18. राम सिया साहू पिता रामप्रताप, 60 वर्ष, सुकमा

19. ओंकार पांडे पिता स्वर्गीय राम विशाल, उम्र 43 वर्ष, रायपुर

20. पदमा पत्नी श्रीनिवास राव, उम्र 54 वर्ष, विशाखापट्टनम

21. सुनील पिता श्रीनिवासराव, उम्र 28 वर्ष, विशाखापट्टनम

22. मनगामा पत्नी स्वर्गीय रमेश, उम्र 50 वर्ष, विशाखापट्टनम

23. मोहन पिता रमेश, उम्र 50 वर्ष, विशाखापट्टनम शामिल

यात्रियों ने बस ड्राइवर पर लगाया लापरवाही का आरोप: यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर से बार बार कहने के बाद भी वह गाड़ी की स्पीड कम नहीं कर रहा था, जिससे ये हादसा हुआ. एक्सीडेंट के बाद छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सीमा पर दोनों तरफ गाड़ियों का जाम लग गया. जिसे पुलिस प्रशासन ने खुलवाया.

छत्तीसगढ़ में अब दुकानें 24X7 खुली रह सकेंगी, नया दुकान और स्थापना अधिनियम लागू
छत्तीसगढ़ में हादसों का रविवार, रायपुर में ट्रक ड्राइवर जिंदा जला, जीपीएम में बाइक सवार की मौत
दुर्ग में सनकी युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस हुई परेशान
Last Updated : Feb 19, 2025, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.