unseasonal rain in rajnandgaon: बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, कई खरीदी केंद्रों पर भीगा धान - Crop ruined at Rajnandgaon paddy procurement center
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव में बेमौसम बारिश (Unseasonal Rain in Rajnandgaon) ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. कई धान खरीद केंद्रों पर भीग गए धान को लेकर समिति प्रबंधकों की लापरवाही सामने आई है. बेमौसम बारिश से केंद्र पर खुले में रखा गया धान भीग गया. धान को ढकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं किया गया. इसकी वजह से धान भीग गया. राजनांदगांव के कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बताया कि अब तक 48 लाख क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है.
TAGGED:
राजनांदगांव में बेमौसम बारिश