नगर सरकार: रायगढ़ के बाजीराव पारा वार्ड के लोगों की राय - रायगढ़ लाइव
🎬 Watch Now: Feature Video
राजगढ़: नगर निगम क्षेत्र के 48 वार्डों में से एक बाजीराव पारा शहर का सबसे प्रमुख वार्ड है. वर्तमान में यहां से बीजेपी के बब्बू मुक्ति नाथ पार्षद हैं. इस वार्ड जनसंख्या करीब 5 हजार बताई जाती है. इसमें 3200 मतदाता हैं. बाजीराव पारा वार्ड में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों मतदाताओं से ज्यादा है.
वार्ड में बीते पांच साल में मूलभूत सुविधाओं पर काम तो हुआ हैं, लेकिन वार्ड में कुछ मूलभूत समस्याएं अभी भी जस की तस बनी है. वार्ड में नाली, सड़क और स्कूल पर काम होना बाकी है. यह वार्ड रेलवे स्टेशन से काफी नजदीक है, जिसके कारण यहां एक अंडर ब्रिज बनाया गया था, लेकिन बरसात के दिनों में यह अंडर ब्रिज नाले का रूप ले लेता है. आज ETV भारत वार्ड की इन्हीं समस्याओं को लेकर सीधे वार्डवासी से बात कर रही है. देखिये यहां के लोगों का अपने शहर-वार्ड और पार्षद के बारे क्या कहते हैं.