मोदी सरकार को कृषि कानून रद्द करने होंगे, किसानों के साथ न्याय करना होगा: CM बघेल - Chief Minister Bhupesh Baghel
🎬 Watch Now: Feature Video
रविवार को ही मेरा प्रोटोकॉल जारी हो गया था. लेकिन मुझे सुबह में बताया गया कि लखीमपुर खीरी तो क्या आपका प्लेन लखनऊ में भी लैंड नहीं कर ने दिया जाएगा. हमारे सभी नेताओं को रोका जा रहा है. क्यों अब तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त नहीं किया गया. हम लखीमपुर खीरी में पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना जाहिर करना चाहते हैं. हमारी मांग है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए. उसके लड़के खिलाफ एफआईआर दर्ज होना चाहिए. उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. बीजेपी किसानों को आतंकवादी और न जाने क्या-क्या कहकर बदनाम कर रही है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा था कि सुधर जाओ नहीं तो सुधार देंगे.