जांजगीर-चांपा: मजदूरों और किसानों के पलायन से वीरान हो रहे गांव - migrating from many villages
🎬 Watch Now: Feature Video
जांजगीर-चांपा जिले से दोबारा मजदूरों और किसानों का पलायन शुरू हो गया है. ETV भारत की टीम ने 2 गांव का दौरा किया. यहां कई घरों पर ताले नजर आए. ग्रामीणों का कहना है कि आर्थिक स्थिति बदतर हो गई है. ऐसे में तेजी से पलायन हो रहा है. उनका मानना है कि छेरछेरा, पुन्नी त्योहार के बाद बड़ी सख्या में मजदूर और किसान अन्य राज्यों की ओर रोजगार की तलाश में पलायन करेंगे.