कवर्धा: कबीरधाम जिले के पोंडी गांव में शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर शनिवार को बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और ABVP कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. सैकड़ों की संख्या में शराब दुकान के सामने स्टूडेंट सड़क पर धरने में बैठ गए.
कवर्धा जिला प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोल: कवर्धा में स्टूडेंट् और ABVP कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने छात्रों को समझाया और एक महीने में शराब दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने का आश्वासन दिया. इसके बाद छात्र वापस लौटे.
शराब दुकान से छात्र परेशान: छात्रों का आरोप है कि शराब दुकान गांव के मुख्य मार्ग पर है. इसके 100 मीटर के फासले में दो स्कूल भी संचालित हैं. स्कूली छात्र हर दिन शराब दुकान पार कर स्कूल आना जाना करते हैं. शराब दुकान के आसपास असामाजिक तत्वों का डेरा दिनभर लगा रहता है. पास से गुजरने वाले छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. इसके अलावा यहां से गुजरने वाली महिलाएं भी इससे परेशान रहती हैं. प्रशासन शराब दुकान को यहां से हटाकर अन्य जगह पर ले जाए.
एबीवीपी के पदाधिकारियों ने क्या कहा?: ABVP के सदस्य राजेश तिवारी ने कहा कि ''हमने विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है. तहसीलदार ने एक महीने के भीतर दुकान हटाने का आश्वासन दिया है. अगर एक माह में दुकान हटाई नहीं गई तो फिर से प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा.''
तहसीलदार ने दिया भरोसा: तहसीलदार राजश्री पांडेय ने कहा कि पोड़ी शराब दुकान के संबंध में पहले शिकायत मिली थी, जिसे लेकर प्रशासनिक कार्यवाही जारी है. विद्यार्थी परिषद और स्थानीय बच्चों ने प्रदर्शन किया था, उन्हें समझाकर वापस लौटा दिया गया है. जल्द ही शराब दुकान दूसरे स्थान पर शिफ्ट की जाएगी.