VIDEO : छत्तीसगढ़ के देवियों के दर्शन करिए, लाइव आरती देखिए ETV भारत के साथ - Navratri of Chhattisgarh
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: देवी के शुभ नौ दिनों की शुरुआत रविवार से हो रही है. नवरात्रि नौ देवियों यानी कि नौ शक्तियों की अराधना का पर्व है. दुर्लभ संयोगों की वजह से इस बार की शारदीय नवरात्रि का महत्व और भी बढ़ गया. इस बार नवरात्रि 29 सितंबर यानी रविवार से शुरू हो रही है और 7 अक्टूबर को नवमी यानी नवरात्रि का आखिरी दिन होगा. इस दौरान ETV भारत छत्तीसगढ़ के प्रमुख देवी मंदिरों के दर्शन कराएगा. साथ ही मंदिरों से आप माता रानी की आरती को भी लाइव देख सकेंगे. नारायणी के नमन को बने रहिए ETV भारत के साथ.