कवर्धा: पपरिया इलाके के रवेली गांव में आज दिन किसानों के लिए तबाही का संदेश लेकर आया. गांव के लोग मकर संक्रांति की तैयारियों में जुटे थे. इसी बीच खबर आई कि गन्ने के खेतों में आग लग गई है. गांव वाले आनन फानन में दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे. आग ने चंद मिनटों में ही 40 एकड़ में लगी फसल को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भीषण थी कि किसी को भी कुछ समझ में नहीं आया. मौके पर दमकल की टीम को बुलाया गया.
गन्ने की फसल जलकर खाक: गांव वालों का आरोप है कि दमकल की टीम समय पर नहीं पहुंची जिससे आग और ज्यादा भड़क गई. घटनास्थल के पास से डिप्टी सीएम विजय शर्मा का काफिला गुजर रहा था. विजय शर्मा को जैसे ही आग की लपटें नजर आई वो तुरंत मौके पर पहुंचे. किसानों से मिलकर घटना की जानकारी ली. गांव वालों का कहना है कि खुद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दमकल को फोन कर मौके पर बुलाया. दमकल की टीम जबतक पहुंची तबतक 40 एकड़ में लगी फसल राख हो चुकी थी.
डिप्टी सीएम ने फोन कर दमकल को बुलाया: लोगों की शिकायत थी कि दमकल अगर जल्दी आ जाता तो आग को फैलने से रोका जा सकता था. गांव वालों का कहना है कि चार से पांच किसानों को भारी नुकसान हुआ है. गन्ने के खेतों तक आग कैसे पहुंची इस बात का पता नहीं चल पाया है. डिप्टी सीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम मौके का मुआयना करेगी और नुकसान का आंकलन करेगी.