रायपुर: राजधानी में एक बार फिर डॉग बाइट की घटना सामने आई है. घटना सोमवार की है. 8 साल की बच्ची अंजलि सेन घर से सामान लेने के लिए निकली थी. इसी बीच स्ट्रीट डॉग ने उसपर अचानक से हमला कर दिया. कुत्ते के हमले में बच्ची घबरा गई और जोर जोर से चिल्लाने लगी. सड़क से गुजर रहे लोगों ने दौड़कर बच्ची को बचाया. गनीमत रही कि बच्ची को कोई गहरे जख्म नहीं आए.
स्ट्रीट डॉग का हमला: जोन 2 के जोन आयुक्त का कहना है कि बच्ची को कुत्ते ने काटा है इसकी सूचना मिली है. आवारा कुत्तों को पकड़कर उसकी नसबंदी करने के साथ ही ऐसे कुत्तों को डॉग शेल्टर होम में भेजने का बंदोबस्त है.
सरस्वती नगर की घटना: पीड़ित बच्ची सरस्वती नगर थाना इलाके में रहती है. घटना वाले दिन बच्ची के रिश्तेदार आए हुए थे. बच्ची की मां ने बेटी को सामान लाने के लिए दुकान पर भेजा था. बच्ची के परिजनों ने डॉग बाइट के बाद बच्ची एंटी रेबिज का डोज अस्पताल से दिलवाया है.
लोगों की शिकायत: लोगों का कहना है कि गाड़ियों की आवाज से सुनकर कुत्ते आक्रामक हो जाते हैं. लोगों की ये भी शिकायत है कि नगर निगम की टीम जो कुत्ते पकड़कर ले जाती है. बाद में वहीं कुत्ते फिर उसी इलाके में पहुंच जाते हैं. लोगों ने नगर निगम पर ठीक से काम नहीं करने का भी आरोप लगाया है.