कोंडागांव: संदिग्ध रूप से दूषित भोजन खाने से 9 साल की लड़की की मौत. वहीं कहा जा रहा है कि दूषित भोजन खाने के बाद से गांव के 15 लोग भी अस्पताल में भर्ती हुए हैं जिनका इलाज जारी है. कोंडागांव के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि ''बुधवार को मर्दापाल क्षेत्र के हंगवा गांव में एक पारिवारिक समारोह में सभी लोगों ने चिकन और पनीर खाया था. भोजन करने के बाद ही सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. आनन फानन में गांव वालों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया.
दूषित भोजन खाने से बच्ची की मौत: कोंडागांव के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि कई ज्यादातर लोगों को पेचिश और उल्टी की शिकायत थी. गांव के भी कई लोग बीमार थे लिहाजा हमने एक मेडिकल टीम को गांव में भेजा. गुरुवार को मेडिकल टीम ने गांव के लोगों की जांच की. जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की जरुरत थी उनको यहां लाया गया. अस्पताल लाते समय ही एक बच्ची की मौत हो गई. बीमार लोगों में ज्यादातर बच्चे हैं.
चिकन और पनीर खाने के बाद बीमार: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरके सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया, फूड प्वॉयजनिंग इसकी वजह लग रही है. पनीर और चिकन के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों की जांच के लिए एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है.
सीएम ने जताया घटना पर दुख: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर एक संदेश में घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि ''मंत्री केदार कश्यप ने अस्पताल में भर्ती लोगों की स्थिति जानने के लिए गांव का दौरा किया था''. साय ने कहा कि अधिकारियों और डॉक्टरों को इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.
(सोर्स पीटीआई)