मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर: इकलौते नगर पालिक निगम चिरमिरी में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. अधिवक्ता रामनरेश राय ने कांग्रेस के प्रतिद्वंद्वी डॉ विनय जायसवाल को हराया. विनय जायसवाल को शुरु से मजजबूत प्रत्याशी माना जा रहा था. भाजपा के मेयर प्रत्याशी रामनरेश राय ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर विनय जायसवाल को 5692 मतों से पराजित किया है.
चिरमिरी नगर पालिका में खिला कमल: भाजपा के रामनरेश राय को 18,891 मत और कांग्रेस के डॉ. विनय जायसवाल को 13,199 मत पड़े. निर्दलीय बलदेव दास को 1976 वोट मिले. और निर्दलीय प्रेम शंकर सोनी को 1133 मत प्राप्त हुए. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए भरपूर मेहनत की थी.
श्याम बिहारी जायसवाल ने संभाला था मोर्चा: चुनाव प्रचार से लेकर जीत की रणनीति बनाने तक में श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा योगदान रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान श्याम बिहारी जायसवाल खुद मोर्चा संभाले हुए थे. कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का काम भी जायसवाल ने किया. चिरमिरी नगर पालिका निगम में ऐतिहासिक जीत को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं जोरदार उत्साह है. खुद श्याम बिहारी जायसवाल कई मौकों पर ये कह चुके थे कि यहां से जीत बीजेपी की होगी. जनता मोदी जी की गारंटी पर ही मुहर लगाएगी.