बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सली लगातार आईईडी ब्लास्ट कर जवानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. शनिवार को भी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया, जिसमें सीआरपीएफ की कोबरा इकाई का एक जवान घायल हो गया. एरिया डॉमिनेशन पर निकली कोबरा 202 की टीम के एक जवान को चोटें आई है.
शुक्रवार की घटना: 14 फरवरी 2025 को कैम्प नम्बी से कोबरा 202 की टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी. इसी दौरान माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से कोबरा 202 के आरक्षक अरूण कुमार यादव को चोट आई है.
घायल जवान रायपुर रेफर: घायल जवान को पहले बीजापुर लाया गया, फिर बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है. घायल जवान की हालत सामान्य और खतरे से बाहर है.
बस्तर संभाग में आईईडी ब्लास्ट की घटनाएं
- 6 जनवरी: बीजापुर में एक वाहन को IED ब्लास्ट कर उड़ाया. डीआरजी के 6 जवान और एक नागरिक चालक की मौत हुई.
- 12 जनवरी: बीजापुर जिले में आईईडी विस्फोट में 2 पुलिस जवान घायल हुए.
- 16 जनवरी: बीजापुर के बासागुड़ा में IED ब्लास्ट में 2 जवान घायल हुए.
- 17 जनवरी: नारायणपुर में IED ब्लास्ट में बीएसएफ के 2 जवान घायल हुए.
- 12 जनवरी: बीजापुर जिले में आईईडी विस्फोट में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.
बीजापुर में नक्सल ऑपरेशन: बीजापुर में साल 2025 में लगातार नक्सल ऑपरेशन तेजी से जारी है. यहां फोर्स के जवान नक्सलियों पर काल बनकर टूट रहे हैं. बीते 9 फरवरी को बीजापुर में सुरक्षाबलों के जवानों ने साल के सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन को अंजाम दिया था. इस नक्सल ऑपरेशन में फोर्स ने 31 माओवादियों को ढेर कर दिया. इस साल सुरक्षाबलों ने 80 से ज्यादा नक्सलियों को छत्तीसगढ़ में ढेर किया है. बीजापुर नेशनल पार्क एरिया में 9 फरवरी को हुआ यह एनकाउंटर इस साल का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन था. यही वजह है कि नक्सली बौखलाए हुए हैं और वह जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी ब्लास्ट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.