कवर्धा: कवर्धा में बीजेपी के नए जिला अध्यक्ष का इंतजार खत्म हो गया है. मंगलवार को स्वामी विवेकानंद भवन में जिला अध्यक्ष की घोषणा की गई.कार्यक्रम में कवर्धा विधायक एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष कुमार, विधायक भावना बोहरा, चुनाव प्रभारी नितिन सिंह समेत जिला बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान चुनाव प्रभारी नितिन सिंह ने बंद लिफाफा खोलकर जिला अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी के नाम की घोषणा की.
नए अध्यक्ष का किया गया स्वागत : नए अध्यक्ष के नाम के ऐलान के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नए अध्यक्ष का फूल-माला से स्वागत किया और खूब आतिशबाजी की. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ता और प्रदेश पदाधिकारियों ने मिलकर राजेंद्र चंद्रवंशी को जिला अध्यक्ष के रुम में चुना है.इस दौरान नव नियुक्त बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं के कार्य को देखती है.
मैंने जो संगठन के लिए मेहनत किया. उसे पार्टी ने देखा.इसलिए आज मुझे अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी के उम्मीद में खरा उतरकर वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर काम करूंगा- राजेंद्र चंद्रवंशी, बीजेपी जिलाध्यक्ष
कौन हैं राजेंद्र चंद्रवंशी ?:नव नियुक्त बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेंद्र चन्द्रवंशी ने विद्यार्थी परिषद सदस्य से राजनीतिक की शुरुआत की. सबसे पहले वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष बने.इसके बाद जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि और बीजेपी जिला उपाध्यक्ष के पद समेत कई पद में रह चुके हैं. इसके साथ ही संघ में राजेंद्र चंद्रवंशी सक्रिय कार्यकर्ता के रुप में अपने सेवाएं दी हैं.
तातापानी महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, बॉलीवुड छॉलीवुड और भोजपुरी का लगेगा तड़का
मनेंद्रगढ़ नगर पालिका में सफाई अभियान, सीएमओ ने संभाली कमान
कोरिया के लापरवाह शिक्षकों पर एक्शन, कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने थमाया नोटिस